गुवाहाटी के पास घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं जिन्हें परिवार के साथ एक्सप्लोर करना एक बेहतर अनुभव रहेगा। इस गर्मी की छुट्टियों में खूबसूरत वादियों और नजारे के दीदार करने के लिए इन जगहों पर एक बार जरूर जाएं।
गुवाहाटी के पास घूमने की बेहतरीन जगहें (सौ. सोशल मीडिया)
गर्मी और उमस के मौसम में अक्सर लोगों को पहाड़ों की याद सताने लगती है। इस बार छुट्टियों के समय परिवार के साथ नॉर्थ ईस्ट जाने का भी प्लान किया जा सकता है। अगर आप कुदरत की खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं तो गुवाहाटी के पास स्थित कुछ शानदार जगहों को देखने का प्लान कर सकते हैं। एडवेंचर और प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह स्वर्ग से कम नहीं है।
गुवाहाटी से करीब 48 किमी दूर स्थित पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य है जहां पर आप पक्षियों की कई प्रजाति देख सकते हैं। इस जगह को पूर्व का भरतपुर भी कहा जाता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। परिवार के साथ इस जगह पर ट्रिप प्लान की जा सकती है।
किसी खूबसूरत हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो गुवाहाटी के पास स्थित शिलांग घूमना एक बेहतर ऑप्शन रहेगा। शिलांग को उसकी खूबसूरती की वजह से पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां की हरी भरी वादियां, पहाड़, ठंडी हवा और शानदार दृश्य आपके दिल को छू लेगा।
गुवाहाटी से परिवार के साथ आउटिंग पर जाना है तो एलिफेंट वॉटरफॉल इस गर्मी में बेस्ट जगह हो सकती है। यह जगह हाथी के आकार की चट्टान की वजह से प्रसिद्ध है। शांतिपूर्ण वातावरण के लिए यहां पर कुछ समय सुकून से बिता सकते हैं।
काजीरंगा नेशनल पार्क गुवाहाटी से करीब 193 किमी दूर है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। यहां पर एक सींग वाला गैंडा काफी प्रसिद्ध है जिसे देखने लोग आते हैं। इसके अलावा बाघ, हाथी और अन्य जंगली जानवर की प्रजातियां देखी जा सकती है। बच्चों के साथ घूमने के लिए यह जगह बेहतरीन है।
गुवाहाटी से 147 किमी दूर स्थित चेरापूंजी गर्मी में राहत का अहसास कराएगी। इस शानदार जगह की हरियाली, खूबसूरती और प्राकृतिक नजारे लोगों के मन में बस जाते हैं। यहां पर पर्यटक ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, कैंपिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं।
गुवाहाटी से 43.5 किमी दूर स्थित मायोंग जाने का प्लान भी किया जा सकता है। यहां पर जादूगरों की कहानियां प्रचलित है। इसके अलावा यह जगह ट्रैकिंग के लिए काफी फेमस है। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी।