सिंगापुर मलेशिया टूर पैकेज (सौ. सोशल मीडिया)
IRCTC Tour Package: अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर ट्रिप का प्लान करते हैं। लेकिन कई बार समय की कमी की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है। अगर आपको भी इस तरह की परेशानी है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बार आईआरसीटीसी देश नहीं बल्कि विदेश की बेहतरीन ट्रिप लेकर आया है। जहां पर जाकर आप अपने सारे गम भूल जाएंगे। इस खास टूर पैकेज का मजा लेने के लिए आप टिकट बुक कर सकते हैं।
दरअसल भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए सस्ते और शानदार टूर पैकेज लॉन्च करती है। इस बार आईआरसीटीसी एक नहीं बल्कि दो देश घूमने का सुनहरा मौका दे रही है। इस खास टूर पैकेज का नाम मैजिकल मलेशिया विद सिंगापुर सेंसेशन है। इस पैकेज के तहत आपको सिंगापुर और मलेशिया के शानदार पर्यटन स्थलों को घुमाया जाएगा।
बाटू गुफाएं, किंग पैलेस, राष्ट्रीय स्मारक, मैडम तुसाद, आईओएस, विंग्स ऑफ टाइम का पहला शो इस टूर पैकेज में कवर किया गया है। इसके अलावा कई सारी अन्य जगहों की सैर भी करवाई जाएगी। बता दें कि यह टूर पैकेज 7 दिन और 6 रात का है जिसमें आपको खूब मजा आने वाला है।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त 2025 से होगी। इसके लिए आपको राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रिपोर्ट करना होगा और वहां से फ्लाइट के जरिए आपकी जर्नी शुरु होगी।
इस टूर पैकेज में रुकने के लिए तीन स्टार होटल में व्यवस्था मिलेगी। साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी इस पैकेज में है जिसके लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं है। पूरी यात्रा के दौरान आपके साथ मलेशिया और सिंगापुर का स्थानीय गाइड साथ रहेगा।
यह भी पढ़ें:- बाली घूमने का सपना कम बजट में होगा पूरा, इस तरह करें ट्रैवल प्लानिंग
मलेशिया में घूमने के लिए कई शानदार जगह है जैसे बाटू गुफाएं, केएल टावर आदि। इसके अलावा आप लैंगकावी द्वीप, पेनांग और मलाका जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। वहीं, सिंगापुर में घूमने के लिए मरीना बै सैंड्स, गार्डन बाय द बे, यूनिवर्सल स्टूडियो सिंगापुर आदि जगह हैं। यहां की संस्कृति और लोकल फूड के बारे में आपको कई चीजें जानने को मिलेगी।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में टिकट बुक करने के लिए एक व्यक्ति का किराया 149230 रुपए है। वहीं, डबल शेयरिंग में यह 121980 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में किराया 121860 रुपए तय किया गया है। वहीं 5 से 11 साल के बच्चे के लिए किराया 109560 रुपए है। अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।