रामलला मंदिर में दर्शन करते श्रद्धालु (सौ. फ्रीपिक)
IRCTC Ayodhya Tour Package: नए साल की शुरुआत में भगवान के दर्शन से करना बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर आप भी 2026 की आध्यात्मिक शुरुआत करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में आपको रहने से लेकर खाने तक की पूरी सुविधा मिलेगी।
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी इस बार शानदार टूर पैकेज लेकर आई है। राम लला दर्शन अयोध्या पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को कम बजट में अयोध्या के भव्य मंदिर और अन्य ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा।
अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बाद से ही श्रद्धालुओं में वहां जाने का जबरदस्त उत्साह है। इसी को देखते हुए IRCTC ने साल 2026 की शुरुआत में भक्तों के लिए एक विशेष टूर पैकेज (NDR012) पेश किया है। यह टूर 1 रात और 2 दिनों का होगा जिसमें दिल्ली से अयोध्या तक की यात्रा रेलगाड़ी के माध्यम से कराई जाएगी।
यह टूर पैकेज 9 जनवरी 2026 को दिल्ली से शुरू होगी। यह उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जो काम से छुट्टी लेकर एक छोटी और व्यवस्थित आध्यात्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:- विदेशी टूरिस्ट्स ने इस राज्य को बनाया अपना नया अड्डा, जिसके आगे फेल हुए गोवा-राजस्थान!
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इसमें शामिल हैं-
राम लला मंदिर: प्रभु श्री राम के भव्य और दिव्य स्वरूप के दर्शन।
हनुमानगढ़ी: संकटमोचन हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर।
कनक भवन: माता सीता और श्री राम का सुंदर भवन।
सरयू घाट: पावन सरयू नदी के दर्शन और आरती का अनुभव।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें ट्रेन टिकट के साथ-साथ होटल में ठहरने की व्यवस्था, स्थानीय स्तर पर घूमने के लिए परिवहन और भोजन की सुविधा शामिल है। यात्रियों को अलग से रहने या खाने की व्यवस्था करने की कोई चिंता नहीं है।
इस टूर पैकेज में यात्रियों को अलग-अलग कीमत तय की गई हैं। अगर आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 16170 रुपए किराया तय किया गया है। इसके अलावा डबल शेयरिंग करने पर किराया 10950 रुपए तय किए गए हैं। अगर तीन लोगों के साथ सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 9700 रुपए रह जाएगा।