बाली (सौ. सोशल मीडिया)
इंडोनेशिया का बाली बहुत ही खूबसूरत शहर है जहां पर मौजूद समुद्र तट, हरियाली, मंदिर और रोमांचक नाइटलाइफ काफी मजेदार होता है। अक्सर लोग यहां पर पार्टी व चिल करने आते हैं। इस जगह की सुंदरता और संस्कृति लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। कई सेलिब्रिटीज को भी आपने अक्सर बाली ट्रिप करते हुए देखा होगा।
विदेश घूमने का सपना हर कोई देखता है लेकिन ज्यादातर लोग इसे पैसों के कारण पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों को अपना कर बजट कम कर सकते हैं और साथ ही विदेश घूमने का सपना भी पूरा कर सकते हैं। अगर आप बाली घूमना चाहते हैं, तो बजट की चिंता छोड़ दीजिए। क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपके काफी काम आ सकता है।
दरअसल भारतीय टूरिस्टों के लिए बाली वीजा फ्री है। जिसका मतलब है कि आप यहां पर बिना वीजा के एक महीने आराम से घूम सकते हैं। इस तरह से आपका वीजा का खर्च बच जाएगा और विदेश की ट्रिप भी प्लान की जा सकती है।
बाली घूमने जा रहे हैं यहां पर कैब बुक करने की जगह लोकल वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे यात्रा करना काफी सस्ता हो जाएगा और आप बाली को अच्छे से घूम भी पाएंगे। इसके अलावा होटल और शॉपिंग से भी आप पैसे बचा सकते हैं।
बाली घूमने के लिए सबसे अच्छा किफायती समय ऑफ सीजन है यानी आप फरवरी से मई और सितंबर से नवंबर तक घूम सकते हैं। इस समय यहां पर होटल और फ्लाइट के टिकट कम में मिल जाते हैं। साथ ही आराम से आप इस खूबसूरत जगह का मजा ले सकते हैं।
बाली की सबसे अच्छी बात है कि यहां पर बजट में ट्रैवल करने के लिए बाइक या स्कूटी आसानी से रेंट पर मिल जाती है। दिनभर के लिए आपको 500 या 300 में स्कूटी मिल जाएगी। जिससे आप इस जगह का भरपूर आनंद ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें:- आखिर क्या है उत्तराखंड के इस खैट पर्वत का रहस्य, गांव की रक्षा करती हैं परियां!
कम बजट में बाली जाना है तो फ्लाइट टिकट की प्लानिंग पहले से ही कर सकते हैं। कई बार ऑफर में टिकट सस्ते में भी मिल जाते हैं।
बाली में आकर आप होटल या महंगे रेस्टोरेंट की जगह लोकल स्ट्रीट फूड ट्राई कर सकते हैं। यह आपको एक नया अनुभव देगा और बजट में भी पाबंदी लगाएगा।
बाली में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगह मौजूद हैं। यहां पर कुटा शहर काफी प्रसिद्ध है जहां पर आलीशान होटल, फैशन स्टोर और शांत माहौल रहता है। इसके अलावा बाली में उबुद, पुरा बैसाकी मंदिर, नुसा आइलैंड, सिडमिन घाटी, कुटा बीच, पुरा तनाह लोट आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।