होटल बुकिंग (सौ. फ्रीपिक)
Smart Travel Tips: छुट्टियां मनाने जाना सुकून भरा होता है लेकिन अगर होटल बुकिंग गलत हो जाए तो पूरी ट्रिप का मजा खराब हो सकता है। अक्सर लोग सस्ते के चक्कर में नॉन रिफंडेबल कमरे बुक कर लेते हैं जो बाद में भारी नुकसान का कारण बनते हैं। सुरक्षित और किफायती यात्रा के लिए कुछ गलतियों से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- रामलला के दर्शन से करें आने वाले साल की शुरुआत, IRCTC का ये टूर पैकेज रहेगा बेस्ट
स्मार्ट ट्रैवलर वही है जो सस्ते के बजाय फ्लेक्सिबल ऑप्शन को चुनता है। थोड़ी सी सावधानी न केवल आपके पैसे बचाएगी बल्कि यात्रा को भी तनावमुक्त बनाता है।