Last Minute Travel Hacks: अक्सर लंबे समय से की गई प्लानिंग पूरी नहीं हो पाती है तो ऐसे में हमें घूमने के लिए लास्ट मिनट प्लान बना लेना चाहिए। ऐसा करना कई बार चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन कुछ हैक्स और प्लानिंग की मदद से ट्रैवल को आसान बनाया जा सकता है।
ट्रैवल टिप्स (सौ. सोशल मीडिया)
कभी-कभी हम प्लानिंग करते रहते हैं और ट्रिप किसी न किसी वजह से कैंसिल हो जाती है। लेकिन कई बार अचानक बनाए हुए प्लान सक्सेसफुल हो जाते हैं। ऐसे में हमारे पास तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं बचता है। इस समस्या को सुलझाने के लिए प्रॉपर मैनेजमेंट और सही पैकिंग आपकी ट्रिप को परफेक्ट बनाने में मदद करेगी। आइए, जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में जो आपके सफर को आसान और मजेदार बना सकती हैं।
बिना तैयारी के ट्रिप करना है तो सबसे पहले पैकिंग का ध्यान रखें। अपने साथ ज्यादा सामान ले जाने से बचें जिससे भारी सामान की वजह से सफर में समस्या न हो। अपने साथ कपड़े, जरूर दवाइयां, चार्जर, पावर बैंक, ट्रैवलिंग के लिए छोटी ट्रॉली साथ में रखें। इसके अलावा पानी की बोतल और हल्का स्नैक्स बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए बहुत जरूरी है।
अगर आप अचानक किसी भी जगह ट्रैवल प्लान करते हैं तो ऐसे में ऑनलाइन होटल, बस या ट्रेन की बुकिंग तुरंत कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी ट्रैवल एजेंट की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट से आसानी से आप उस जगह की जानकारी ले सकते हैं।
नई जगह पर जाने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है जो बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए अच्छा होता है। यहीं पर आपको ट्रैवल का असली एक्सपीरियंस होता है। वहां, किसी लोकल गाइड से जानकारी कम समय में ज्यादा जगहों को घूमने का मौका दे सकता है। इसके अलावा आप यूट्यूब पर उस जगह से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
किसी भी जगह पर जाने के लिए अपने साथ कैश और डिजिटल पेमें दोनों को रखें। क्योंकि कई बार नेटवर्क या एटीएम की समस्या यात्रा में असुविधा का कारण बन सकती है। इसलिए डिजिटल पेमेंट के साथ कैश भी जरूर रखें जिससे आपको दूर दूर तक भटकना न पड़े।
बिना प्लानिंग की ट्रिप का फायदा यह है कि इसमें कई सरप्राइज होते हैं। ऐसे में आप अपने आपको कंट्रोल करने से बचें और उस समय का भरपूर आनंद लें। यही यादें आपको लंबे समय तक खुशी देती हैं। इस तरह की ट्रिप पर दोस्तों का साथ में ले जाना अक्सर मजेदार होता है।