ऋषिकेश में बजट ट्रिप कैसे प्लान करें (सौ. सोशल मीडिया)
अगर हम दिल्ली के पास किसी जगह पर वीकेंड मनाने जा रहे हैं तो ऋषिकेश का प्लान किया जा सकता है। इस जगह दो दिन मौज मस्ती करके वापस अपने काम पर लौटने का बेस्ट आइडिया है। दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी करीब 260 किमी है। यहां पर सड़क मार्ग से करीब 5 घंटे में पहुंच सकते हैं। बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए आप बस से भी ट्रैवल कर सकते हैं। अगर आप भी ऋषिकेश घूमना चाहते हैं तो यहां पर बजट में मस्ती और धमाल कर सकते हैं।
ऋषिकेश में आप चौरासी कुटिया को देख सकते हैं। इसके अलावा गंगा आरती शाम को 6 बजे शुरू होती है जिसे देखना बिल्कुल न भूलें। ऋषिकेश का नीर झरना ट्रैवल डेस्टिनेशन में जरूर शामिल करें। घने जंगलों के बीच घिरा हुआ यह झरना बहुत शानदार नजारे पेश करता है।
ऋषिकेश दोस्तों के साथ जा रहे हैं तो यहां की प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग का मजा जरूर लें। इसके अलावा भी आप कई एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। ऋषिकेश में स्थित गोवा बीच पर सूर्यास्त का नजारा देख मन को सुकून मिलेगा। यहां के स्ट्रीट फूड और छोटे रेस्टोरेंट्स में स्वादिष्ट खाना बजट में मिल जाएगा।
ऋषिकेश की असली खूबसूरती यहां के एडवेंचर स्पोर्ट्स में है। यहां पर रिवर राफ्टिंग का चार्ज 500 रुपए से शुरू होता है। इसके अलावा बंजी जंपिंग, क्लिफ जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स जैसी एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए आप को ग्रुप बुकिंग में डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:-मानसून में घूमने की वो 5 शानदार जगह जहां की सुंदरता आंखों को देगी सुकून
ऋषिकेश में दो दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इसमें करीब 5 हजार से 6 हजार तक का खर्च आ सकता है। यह खर्च आपके द्वारा चुने गए होटल, भोजन और एडवेंचर एक्टिविटी पर निर्भर करेगा। हालांकि आप 3 हजार के बजट में ऋषिकेश की सैर कर सकते हैं।
दोस्तों के साथ कम बजट में एडवेंचर ट्रिप का करनी है तो ऋषिकेश जाने का प्लान कर सकते हैं। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता, रोमांचक एक्टिविटी और गंगा आरती का मजा लेने के लिए परफेक्ट है। दोस्तों के अलावा परिवार के साथ भी इस जगह एक सुकून भरी ट्रिप प्लान की जा सकती है।