सर्दियों में परिवार के साथ मेले घूमने की करें प्लानिंग (सौ. सोशल मीडिया)
Winter Festivals: सर्दियों के समय परिवार के साथ सफर करने का मजा कुछ और ही होता है। मौसम की ताजगी और सर्द हवाएं मन को सुकून देती हैं। इस समय परिवार के साथ बिताया समय हर किसी को याद रहता है। खासतौर पर सर्दियों के समय कई जगहों पर विशाल मेले का आयोजन किया जा सकता है। दिसंबर से जनवरी के दौरान आप भी इन मेलों को परिवार के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं।
इस साल सर्दियों में परिवार के साथ ठंडे मौसम के साथ मौज मस्ती का मजा लेने मेले जा सकते हैं। जहां आपको लोक संस्कृति, शिल्प, नृत्य और संगीत का अनुभव देखने को मिलेगा। जहां आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों का संगम देखने मिलेगा। आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।
गुजरात के कच्छ में होने वाला रण उत्सव भारत का सबसे प्रसिद्ध मेला है। विशाल सफेद रेगिस्तान में ऊंट की सवारी, कैंपिंग, लोक नृत्य और हस्तशिल्प का प्रदर्शन लोगों को आकर्षित करता है। यहां पर परिवार के साथ घूमने का प्लान किया जा सकता है। साथ ही कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां गुजराती व्यंजन का मजा लेने के लिए जा सकते हैं।
ओडिशा में हर साल कोणार्क डांस फेस्टिवल लगता है। यह मेला दिसंबर के पहले हफ्ते में लगता है। इस बार यह फेस्टिवल 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक लगने वाला है। जहां फर भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत को करीब से समझने का मौका मिलेगा।
राजस्थान के उदयपुर में होने वाला शिल्पग्राम उत्सव ग्रामीण कला और हस्तशिल्प का अनोखा नजारा दिखाता है। जहां लोक कलाकारों की प्रस्तुति, पारंपरिक शिल्प, हस्तकरघा का आयोजन किया जा सकता है। इस साल दिसंबर के अंत में इस मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- बिहार की ये डेस्टिनेशन हैं शानदार, रुकने के लिए हो जाएंगे मजबूर
माउंट आबू में आयोजित विंटर फेस्टिवल का मजा परिवार के साथ लिया जा सकता है। हर साल की तरह इस बार भी यह फेस्टिवल 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित होगा। मेले में लोक नृत्य, संगीत, झील पैरेड और सांस्कृतिक प्रदर्शन का लुत्फ लिया जा सकता है।
केरल में फोर्ट कोच्चि में कोचिन कार्निवल मेला लगता है। नए साल का स्वागत करने के लिए इस मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल यह मेला 23 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगेगा। जिसमें आप परिवार के साथ शिरकत कर सकते हैं।