वर्क फ्रॉम के साथ घूमने की जगह (सौ. सोशल मीडिया)
Best Tourist Places for Remote Work: ऑफिस वर्क के बाद अब रिमोट जॉब का दौर शुरू हो गया है जिसमें घर पर रह ही लोग ऑफिस का काम कर सकते हैं। भारत में भी ज्यादातर जॉब रिमोट मिलने लगी हैं। यह एक बेहतरीन मौका है उन लोगों के लिए जो बाहर घूमना चाहते हैं। रिमोट वर्क के जरिए आप किसी शांत, खूबसूरत और वाईफाई से लैस जगहों पर आराम से काम कर सकते हैं।
कुछ लोग काम करने के लिए शांति और सुकून की तलाश करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो भारत की कुछ खास जगहों पर घूमने के साथ-साथ अपना काम भी कर सकते हैं। इन डेस्टिनेशन पर आपको वाईफाई और सुकून दोनों मिलेगा। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन जगहों के बारे में बताने वाले हैं।
पहाड़ों के बीच पैराग्लाइडिंग के अलावा वर्क फ्रॉम होम करना एक शानदार अनुभव होगा। अगर आप ठंडा मौसम, शांत माहौल और खूबसूरत वादियों का मजा लेना चाहते हैं तो यहां पर घूमने का प्लान कर सकते हैं। अपने लैपटॉप के साथ आप किसी भी जगह बैठकर काम के साथ-साथ जिंदगी का मजा ले सकते हैं।
दक्षिण भारत का शहर कूर्ग भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहां पर कॉफी के बागान की हरियाली और ठंडी हवाओं के बीच सैर बहुत ही मजेदार अनुभव कराती है। अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां पर हफ्ते आराम से बिता सकते हैं। यह जगह आपको प्रकृति की धीमी रफ्तार से मिलवाती है।
तमिलनाडु का ऑरोविल एक बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां पर लोग अक्सर घूमने का प्लान करते हैं। यह जगह पुडुचेरी के पास स्थित है। इस शांत जगह पर रहकर आप आराम से काम कर सकते हैं और साथ ही फ्री होकर पूरे शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- अगस्त के लॉन्ग वीकेंड पर बनाएं मुन्नार घूमने का प्लान, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
दक्षिण भारत की खूबसूरत जगह केरल प्राकृतिक सौंदर्य से घिरी हुई है। यहां पर आप अपने काम के साथ-साथ मानसिक सुकून का भी ख्याल रख सकते हैं। यह जगह घूमने के लिए बहुत अच्छी है जहां पर विदेशी पर्यटक भी काफी आते हैं। यहां के वर्गला में आप वर्क फ्रॉम होम का मजा ले सकते हैं।
शांत गलियां, नदी का किनारा और पुराने कैफे ओल्ड मनाली की शान है। यहां पर आप प्रकृति के बीच बैठकर काम का मजा ले सकते हैं। यहां पर बैठकर आपको काफी अच्छा लगेगा। यहां की कई छोटी-छोटी जगहों को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।