कुर्ग (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: भारत में वैसे तो घूमने के लिए बहुत-सी जगहें है, जहां टूरिस्ट अक्सर आते-जाते रहते है। लेकिन अगर आप कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते है तो ये जगह आपके लिए है। ये जगह नेचर के बिल्कुल करीब है और खास हिलस्टेशनों में से एक है। आज हम जिस हिलस्टेशन के बारे में आपको बताने जा रहे है ये कर्नाटक राज्य में है।
इस जगह का नाम है कुर्ग जिसे कोडगु नाम से भी जाना जाता है। कुर्ग दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक हैं जो एक छोटे से जिले छोटे-से शहर मडिकेरे के पास स्थित है। कर्नाटक की यह ठंडी जगह गर्मियों में घूमने के लिए तो फेमस है ही साथ ही बरसात के मौसम में इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।
ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 1,525 मीटर मतलब 5 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। बारिश के समय ये हिल स्टेशन ठंडी हवाओं के बीच हरियाली की चादर ओढ़ लेता है जो किसी जन्नत से कम नहीं। अगर आप नेचर लवर है और शहरों की भीड़भाड़ से दूर शांति का अनुभव करना चाहते है तो ये जगह घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है। यहां आप अपने परिवार, दोस्तों और अपने बैटर हाफ के साथ भी घूमने जा सकते है।
अबे फॉल्स (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
मानसून के समय यहां का अबे फॉल्स टूरिस्टों के लिए आकर्षण का केंद्र है। अबे फॉल्स वैसे तो 12 महीने बहता है लेकिन मानसून में इसकी खूबसूरती कुछ और ही होती है। हरे-भरे जंगल के बीच से बहता ये झरना और उसकी मधुर आवाज नेचर के करीब होने का एहसास कराती है।
यह भी पढ़ें- घूमने का है प्लान तो छत्तीसगढ़ के सिरपुर आइए, धर्म-अध्यात्म के साथ मनमोहक नजारों का लुत्फ उठाइए!
इसके अलावा यहां एक और वॉटर फॉल है जिसका नाम इरुप्पु वाटर फॉल्स है। इसे कई लोग लक्ष्मण तीर्थ वाटरफॉल के नाम से भी जानते है, जो यहां के ब्रह्मगिरी पर्वत श्रृंखला पर मौजुद एक सुंदर झरना है।
कुर्ग के इस जिला मुख्यालय मडिकेरे तक जाने का एक ही तरीका है वो है सड़क मार्ग। बता दें कि यहां पहुंचने के लिए रेल नेटवर्क नहीं है, लेकिन कर्नाटक के बड़े शहरों से कुर्ग को जोड़ने वाली बस और टैक्सी सेवा यहां आपको मिल जाएगी। यहां का सबसे करीबी रेलवे स्टेशन मडिकेरे से 120 किमी की दूरी पर स्थि है।
अगर बात करें नजदीकी एयरपोर्ट की तो यहां से नजदीकी एयरपोर्ट मंगलुरु में है, जो यहां से लगभग 160 किमी की दूरी पर स्थित है।
अबे फॉल्स (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
यह भी पढ़ें- ग्रेट माइग्रेशन के लिए विश्व प्रसिद्ध ये नेचर रिजर्व, जो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स के लिए हैं स्वर्ग, जानें इसकी खूबी
कुर्ग घूमने जाने का सबसे अच्छा सीजन सितंबर से जून तक का होता है, क्योंकि मानसून के बाद हरियाली की चादर से ढकी ये जगह बेहद खूबसूरत होती है। ध्यान रहें कि इस सीजन के समय अगर यहां भारी बारिश हो रही हो या भारी बारिश के आसार हो तो यहां बिल्कुल न जाएं। जाने से पहले कुर्ग का वेदर जरूर चेक कर लें।