जुलाई में बारिश के बीच एडवेंचर ट्रिप की तलाश में हैं, तो जंगल सफारी पर जाना एक अच्छा आइडिया रहेगा। भारत में कई ऐसे नेशनल पार्क हैं जहां पर मानसून में हरियाली और खूबसूरत नजारे अपने चरम पर होते हैं। जिसके बीच वन्यजीवों की झलक बहुत ही अद्भुत दृश्य पेश करती है। नेचर लवर्स के लिए इस मौसम में एडवेंचर ट्रिप के लिए नेशनल पार्क एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बारिश के मौसम में लद्दाख का हेमिस नेशनल पार्क घूमने का प्लान कर सकते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है जिसे साल 1981 में स्थापित किया गया था। यहां पर आपको हिम तेंदुए के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आप दोस्तों के साथ मानसून की छुट्टियों में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में खुला रहता है। यहां पर आप खूबसूरत बाघों को देख सकते हैं जिसके लिए यह जगह जानी जाती है। जीप सफारी और हाथी सफारी दोनों यहां उपलब्ध है।
राजस्थान के रणथंभौर में मानसून के समय घूमने का प्लान कर सकते हैं। यहां पर बसा टाइगर रिजर्व बहुत ही सुंदर दिखता है। बारिश की वजह से भी यहां रहने वाले बाघ एक्टिव हो जाते हैं जिसे देखने के लिए कोई लोग आते हैं।
कर्नाटक में स्थित काली टाइगर रिजर्व भी बहुत ही शांत जगह है, जहां पर भीड़ भाड़ काफी कम है। मानसून में यहां काली नदी, झरने और घने जंगल बहुत आकर्षक लगते हैं। ब्लैक पैंथर, हाथी, भालू और अलग-अलग पक्षियों की प्रजातियां भी यहां आपको देखने को मिल जाएंगी।
गोवा में भी आप हरियाली और वाइल्डलाइफ का संगम देख सकते हैं। यहां पर स्थित म्हादेई वन्यजीव अभयारण्य एक छुपा हुआ खजाना है। यहां की नदियां, घने जंगल और झरने बहुत आकर्षक नजारे पेश करते हैं। यहां आपको कई वन्यजीव देखने को मिलेंगे।
काबिनी नेशनल पार्क कर्नाटक में स्थित है जहां की हरियाली और शांत वातावरण पर्यटकों के लिए खास होता है। मानसून के समय इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। जंगल सफारी के समय इस नेशनल पार्क में कई सारे जानवर देखे जा सकते हैं।