
Amazon ने दी चेतावनी। (सौ. Design)
Security Alert By Amazon: Black Friday Sale के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज आसमान पर है, और इसी बढ़ती भीड़ को देखते हुए Amazon ने अपने करोड़ों एक्टिव ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा चेतावनी जारी की है। कंपनी ने हाल ही में यूजर्स को ईमेल भेजकर साइबर फ्रॉड और स्कैम की बढ़ती घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
Amazon का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को ठग तेजी से निशाना बना रहे हैं, खासकर सेल सीजन के दौरान। बढ़ते फ्रॉड मामलों को देखते हुए कंपनी ने यूजर्स को सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि स्कैमर्स उनसे व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी हड़पने की कोशिश कर सकते हैं।
Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, Amazon के दुनिया भर में लगभग 310 मिलियन (करीब 31 करोड़) एक्टिव यूजर्स हैं, और इतनी बड़ी संख्या के कारण कंपनी अब स्कैमर्स और हैकर्स के लिए “प्राइम टारगेट” बन चुकी है।
Amazon द्वारा भेजे गए ईमेल में बताया गया है कि साइबर क्रिमिनल्स ग्राहकों की पर्सनल या फाइनेंशियल डिटेल्स, अमेजन अकाउंट की जानकारी और अन्य संवेदनशील डेटा चुराने की कोशिश करते हैं। कंपनी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यूजर्स को किसी भी संदिग्ध मैसेज, मेल या लिंक से दूर रहना चाहिए।
स्कैमर्स अक्सर डिलीवरी समस्या या अकाउंट ब्लॉक जैसी फर्जी बातें लिखकर मैसेज भेजते हैं। ऐसे मैसेज मिलते ही उन्हें तुरंत डिलीट करें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
सोशल मीडिया पर भारी डिस्काउंट दिखाकर यूजर्स को फंसाने की कोशिश की जाती है। अनजान या संदिग्ध विज्ञापनों पर क्लिक करने से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें।
अपना Amazon अकाउंट हमेशा Amazon ऐप या आधिकारिक वेबसाइट (https://amazon.in/) के जरिए ही खोलें। किसी थर्ड-पार्टी लिंक पर कभी भी अपनी लॉगिन जानकारी न डालें।
ये भी पढ़े: भारत में कौन-सी SIM सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है? नई रिपोर्ट में आए चौंकाने वाले आंकड़े सामने
अकाउंट सुरक्षा बढ़ाने के लिए Two-Factor Authentication (2FA) को एक्टिव करना बेहद जरूरी है। इससे अकाउंट अनधिकृत एक्सेस से सुरक्षित रहता है।
हालांकि Amazon ने यह चेतावनी अमेरिका में ईमेल के माध्यम से जारी की है, लेकिन कंपनी का कहना है कि भारत में रहने वाले यूजर्स भी इस सलाह का पालन करें और सेल सीजन के दौरान खुद को ऑनलाइन स्कैम से सुरक्षित रखें।






