YouTube का नया फीचर। (सौ. Freepik)
शॉर्ट-फॉर्म वीडियो का क्रेज आज चरम पर है, और यूट्यूब शॉर्ट्स इस ट्रेंड में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स यूट्यूब शॉर्ट्स का आनंद लेते हैं, और इसी लोकप्रियता को देखते हुए यूट्यूब समय-समय पर अपने प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स जोड़ता रहता है। अब कंपनी ने यूट्यूब शॉर्ट्स में एक बेहद खास और उपयोगी फीचर जोड़ा है – गूगल लेंस इंटीग्रेशन।
इस नए फीचर के तहत, अब यूजर्स शॉर्ट्स वीडियो में दिखाई देने वाली किसी भी वस्तु, स्थान या संरचना के बारे में तुरंत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स में गूगल लेंस फीचर को शामिल किया है, जिससे अब विजुअल कंटेंट से डायरेक्ट सर्च करना संभव हो गया है।
इसका इस्तेमाल बेहद आसान है – जब आप कोई शॉर्ट वीडियो देख रहे हों, उसे पॉज करें। स्क्रीन के ऊपर दिए गए मेनू में “लेंस” का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद, आप वीडियो में दिख रही किसी चीज़ को टच कर सकते हैं, उसके चारों ओर बॉर्डर खींच सकते हैं या उसे हाईलाइट कर सकते हैं। सर्च के नतीजे तुरंत स्क्रीन पर ऊपर दिखाई देने लगेंगे।
जून के पहले हफ्ते में धमाका करेंगे ये तीन नए स्मार्टफोन, जानें सेल डेट, कीमत और फीचर्स
यह फीचर वर्तमान में बीटा फेज़ में है और इसमें अभी किसी भी प्रकार के विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। इसके साथ ही, यूट्यूब ने कैप्शन ट्रांसलेशन के लिए भी एक अलग बटन शामिल किया है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह फीचर उन शॉर्ट्स वीडियो में उपलब्ध नहीं होगा, जिनमें यूट्यूब शॉपिंग के एफिलिएट लिंक या पेड प्रमोशन शामिल हैं।
गूगल की मानें तो इस फीचर का उद्देश्य कंटेंट एक्सप्लोरेशन को और भी आसान और इंटरैक्टिव बनाना है। अब दर्शक सिर्फ वीडियो देखने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उससे जुड़ी जानकारी भी उसी समय, उसी प्लेटफॉर्म पर प्राप्त कर सकेंगे।
यह फीचर यूट्यूब शॉर्ट्स को टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे प्रतिद्वंद्वियों से आगे बढ़ाने में सहायक होगा, क्योंकि फिलहाल इन प्लेटफॉर्म्स में ऐसा कोई विजुअल सर्च टूल मौजूद नहीं है। उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक यह फीचर सभी यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा।