ये तीन फोन जल्द होगे लॉन्च। (सौ. Freepik)
अगर आप भी अपने पुराने फोन को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए! जून के पहले हफ्ते में तीन बड़े ब्रैंड्स — Motorola, Alcatel, और Tecno — अपने शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने जा रहे हैं। जानिए किस दिन से शुरू होगी इनकी बिक्री और क्या होगी इनकी कीमत।
Motorola अपने प्रीमियम फोल्डेबल फोन Razr 60 को 4 जून 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराने जा रहा है।
यह सीरीज़ खासकर उन ग्राहकों को टारगेट कर रही है जो बजट में 5G एक्सपीरियंस चाहते हैं, वो भी बिना परफॉर्मेंस से समझौता किए।
Tecno का नया Pova Curve 5G भी 5G सेगमेंट में काफी चर्चा में है।
फोन में मिलने वाला कर्व डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी इसे खास बनाते हैं। यह मिड-रेंज यूज़र्स के लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।
अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो जून का पहला हफ्ता आपके लिए शानदार ऑफर्स और लेटेस्ट डिवाइसेज़ की भरमार लेकर आ रहा है। अपने बजट और जरूरत के हिसाब से इन तीनों में से किसी एक का चुनाव करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।