YouTube पर इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। (सौ. Freepik)
अगर आप YouTube पर रील्स या वीडियो बनाकर सफल कंटेंट क्रिएटर बनने का सपना देख रहे हैं, तो सिर्फ अच्छा कंटेंट और हाई-क्वालिटी वीडियो बनाना ही काफी नहीं है। आपके अकाउंट की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है, वरना आपकी मेहनत पर हैकर्स पानी फेर सकते हैं। आइए जानते हैं कि YouTube अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
YouTube अकाउंट बनाते ही सबसे पहले Google अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करें। यह फीचर आपके अकाउंट की सुरक्षा को डबल लेयर में बांध देता है। “अगर किसी को आपका पासवर्ड मिल भी जाए, तो वह आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता, क्योंकि लॉग-इन के लिए एक वेरिफिकेशन कोड की भी जरूरत पड़ेगी।”
अकाउंट का पासवर्ड ऐसा होना चाहिए जिसे हैक करना आसान न हो। कभी भी “12345” जैसे सामान्य पासवर्ड का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय अल्फाबेट्स, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन बनाकर एक मजबूत पासवर्ड सेट करें।
हैकर्स अक्सर फर्जी ईमेल भेजते हैं जो YouTube या Google की तरफ से आए हुए लगते हैं। “इन ईमेल्स में ऐसे लिंक होते हैं जिनमें लॉग-इन डिटेल्स भरने को कहा जाता है।” इन पर क्लिक करने से आपके अकाउंट की जानकारी सीधे स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है। ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें।
अगर आपके चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं, तो आपको अपने वीडियो और कंटेंट का हार्ड ड्राइव या क्लाउड स्टोरेज पर बैकअप जरूर रखना चाहिए। इससे अगर अकाउंट हैक भी हो जाए, तो आपकी मेहनत का कंटेंट सुरक्षित रहेगा।