Phone Data theft जो आपके फोन से डेटा चोरा रहे है। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: हर उम्र के लोग आज इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता होता है कि कई वेबसाइट्स उनके मोबाइल से उनकी पर्सनल जानकारी चुपचाप चुरा रही हैं। अगर आप भी अपने डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो Chrome ब्राउज़र में छिपे एक सिंपल ट्रिक की मदद से यह जांच सकते हैं कि कौन-सी साइट्स आपकी जानकारी स्टोर कर रही हैं।
आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इंटरनेट से जुड़े हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता कि उनका निजी डेटा कैसे वेबसाइट्स के जरिए चुराया जा सकता है। ये साइट्स यूजर्स की परमिशन लेकर या बिना बताए आपके मोबाइल में स्टोर्ड जानकारी का दुरुपयोग कर सकती हैं।
इस ट्रिक से आप जान सकते हैं कि कौन-सी वेबसाइट्स आपका डेटा सेव कर रही हैं:
यदि आप चाहते हैं कि आपकी प्राइवेसी बनी रहे, तो आपको इन वेबसाइट्स का स्टोर्ड डेटा समय-समय पर डिलीट करना होगा। खासकर उन साइट्स का डेटा ज़रूर हटाएं जिन्हें आप अब इस्तेमाल नहीं करते।
“कई वेबसाइट्स और ऐप्स बिना जरूरत के कई तरह की परमिशन मांगती हैं। सेटिंग्स में जाकर ऐप्स की परमिशन को चेक करें और सिर्फ उन्हीं परमिशन को ऑन रखें जो वाकई जरूरी हों,” ऐसा कहना है साइबर एक्सपर्ट्स का। गैरजरूरी एक्सेस को बंद कर देने से आपकी सुरक्षा और बेहतर हो जाती है।