Immersion Rod में क्या है खास। (सौ. Freepik)
Electric Shock Protection Tips: सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इमर्सन रॉड का इस्तेमाल बेहद आम है, लेकिन यह सुविधा कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकती है। इमर्सन रॉड सीधे बिजली से चलता है और पानी में डुबोकर इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में करंट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है। थोड़ी-सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। इसलिए इमर्सन रॉड का इस्तेमाल करते समय कुछ अहम बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
इमर्सन रॉड को सॉकेट में लगाने से पहले यह जरूर सुनिश्चित करें कि रॉड पूरी तरह पानी में डूबा हो। अगर वायरिंग या प्लग पॉइंट में कोई खराबी है, तो पानी के संपर्क में आने पर बिजली का झटका लग सकता है। इसलिए रॉड को हमेशा पानी में डालकर ही प्लग ऑन करें और निकालते समय भी पहले प्लग ऑफ करके रॉड को बाहर निकालें।
कई लोग जल्दीबाजी में रॉड लगे होने के दौरान ही बाल्टी से पानी निकाल लेते हैं। यह गलती जानलेवा हो सकती है। ‘बिजली का कनेक्शन पानी तक पहुंच सकता है और करंट लगने के चांस बढ़ जाते हैं।’ इसलिए नहाने या गर्म पानी इस्तेमाल करने से पहले हमेशा इमर्सन रॉड प्लग से निकालें और उसे पानी से बाहर रखें।
अगर इमर्सन रॉड पुराना हो गया है, उसकी वायरिंग जली हुई है या कहीं भी तार एक्सपोज्ड है, तो उसे तुरंत बदल दें। बहुत से लोग एक्सपोज्ड वायर को टेप से ढककर इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन “इस जुगाड़ से खतरा हमेशा बना रहता है।” बाजार में सेफ्टी-प्रूफ और बेहतर क्वालिटी वाले इमर्सन रॉड उपलब्ध हैं, इसलिए हमेशा उन्हीं का इस्तेमाल करें।
इमर्सन रॉड इस्तेमाल करते समय हमेशा सूखे हाथों से ही प्लग लगाएं और निकालें। गीले हाथ बिजली के झटके का बड़ा कारण बन सकते हैं। साथ ही, सॉकेट दीवार पर ऊंचाई पर होना चाहिए ताकि पानी के छींटे वहां तक न पहुंचें और खतरा न बढ़े।
ये भी पढ़े: सिर्फ एक क्लिक में रोकें भेजा गया Email, जानें Gmail का यह छुपा फीचर
अगर घर में छोटे बच्चे हैं, तो उनके सामने इमर्सन रॉड का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। बाल्टी और रॉड को ऐसी जगह रखें जहां बच्चा गलती से भी उसे छू न सके। बच्चे अक्सर नीचे रखी रॉड को छू लेते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए सावधानी ही सुरक्षा है।
इमर्सन रॉड सुरक्षित है, बस इसके सही इस्तेमाल की जरूरत है। “बिजली और पानी का कॉम्बो हमेशा रिस्की होता है,” इसलिए थोड़ी-सी सावधानी न केवल आपको बल्कि आपके पूरे परिवार को सुरक्षित रख सकती है।