एक्स आउटेज, एलन मस्क, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स एक बार फिर गंभीर तकनीकी समस्या का सामना कर रहा है। एलन मस्क के स्वामित्व वाले इस प्लैटफॉर्म पर 24 मई दिन शनिवार दोपहर करीब 1 बजे से लॉगिन, ऐप और URL एक्सेस को लेकर हजारों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दुनियाभर की वेबसाइट्स की सर्विस और आउटेज पर नजर रखने वाले साइट Downdetector के अनुसार दोपहर 1:45 तक करीब 11,866 यूजर्स ने शिकायतें दर्ज की हैं। यूजर्स की शिकायतों में सबसे अधिक परेशानियां फीड रिफ्रेश, पोस्ट लोडिंग और लॉगिन फेलियर को लेकर सामने आई हैं। कई यूजर्स को “Something went wrong. Try reloading” का एरर मैसेज भी दिख रहा है।
गौर करने वाली बात यह है कि सिर्फ दो दिन पहले गुरुवार रात को भी एक्स डाउन हो गया था, जिसमें यूजर्स को घंटों तक प्लैटफॉर्म का उपयोग करने में समस्या आई थी। अब शनिवार को फिर से ऐसी स्थिति ने चिंता बढ़ा दी है। एक यूजर ने लिखा, “मेरी एक्स ऐप पूरी तरह बंद है, बस डीएम चल रहा है। क्या किसी और को भी ये दिक्कत आ रही है? अगर आप ये पोस्ट देख पा रहे हैं तो बताइए।”
हालांकि एक्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, अमेरिका के हिल्सबोरो में स्थित एक डेटा सेंटर में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए इमरजेंसी सर्विसेज को बुलाया गया। इसी सेंटर में एक्स का सिस्टम होस्ट किया गया था, जिससे सेवा प्रभावित हुई।
एक दिन पहले शुक्रवार को एक्स ने यह माना था कि हमारे कुछ यूजर्स को प्रदर्शन में दिक्कतें आ रही हैं। एक डेटा सेंटर आउटेज की वजह से समस्या हुई है और हमारी टेक्निकल टीम इसे ठीक करने में जुटी है।
भोपाल की नन्ही परी के लिए दौड़ी एयर एंबुलेंस, दिल्ली में शुरू हुआ लिवर इंफेक्शन का इलाज
दिलचस्प बात यह है कि इस गंभीर समस्या पर भी एलन मस्क ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वे शनिवार को सोलर पावर पर ट्वीट करते नजर आए, लेकिन एक्स के आउटेज या तकनीकी गड़बड़ी पर कुछ नहीं कहा।