WhatsApp का इस्तेमाल हुआ आसान। (सौ. Freepik)
अब iPad यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। WhatsApp ने अपनी सबसे डिमांडिंग फीचर्स में से एक को पूरा करते हुए खासतौर पर iPad के लिए नया ऐप लॉन्च कर दिया है। यह ऐप अब Apple App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसके ज़रिए यूजर्स बड़े स्क्रीन पर ही वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल, स्क्रीन शेयरिंग और कैमरा स्विच जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स एक बार में 32 लोगों तक ग्रुप कॉल कर सकते हैं।
WhatsApp का यह नया ऐप iPad के कई खास फीचर्स के साथ भी आता है जैसे Stage Manager, Split View और Slide Over। इसका मतलब है कि अब यूजर्स ग्रुप कॉल करते हुए ही वेब ब्राउजिंग या ट्रैवल रिसर्च जैसे काम एक साथ कर सकते हैं। कॉल और दूसरी ऐप्स के बीच स्मूद स्विचिंग का अनुभव भी मिलेगा।
iPad पर काम करने वाले प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव यूजर्स के लिए यह ऐप और भी उपयोगी बन गया है, क्योंकि यह Magic Keyboard और Apple Pencil को भी सपोर्ट करता है। इससे यूजर इंटरफेस और ज्यादा इंटरैक्टिव और प्रोडक्टिव बन जाता है।
डेटिंग ऐप्स AI से भी ज्यादा खतरनाक? अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस का बड़ा बयान
नया WhatsApp ऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है। इसका मतलब है कि आपकी चैट्स, कॉल्स और मीडिया iPhone, Mac और दूसरे लिंक किए गए डिवाइसेज पर पूरी तरह से सिंक्रनाइज़ और सुरक्षित रहते हैं। साथ ही, ऐप में Chat Lock जैसे प्राइवेसी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे अगर आप अपना iPad किसी के साथ शेयर करते हैं, तब भी आपकी प्राइवेसी बनी रहती है।
कंपनी का कहना है कि यह केवल एक शुरुआत है। वे यूजर्स से फीडबैक लेकर इस ऐप को और बेहतर बनाते रहेंगे। iPad यूजर्स के लिए WhatsApp का यह कदम कनेक्टिविटी और प्रोडक्टिविटी के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।