
WhatsApp Voice Message Transcripts: WhatsApp अपने यूजरों के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। अब एक और काम का फीचर वॉट्सऐप लेकर आया है। WhatsApp ने Voice Message Transcripts फीचर लॉन्च किया है, जो यूजरों को वॉयस मैसेज को बिना सुने टेक्स्ट (लिखे हुए) फॉर्मेट में पढ़ने की सुविधा देता है।
यह एक बहुत उपयोगी फीचर है। यह फीचर उन परिस्थितियों में बहुत मददगार है, जब आप शोरगुल वाली जगह पर और वॉयस मैसेज सुनना मुश्किल हो, मीटिंग या क्लास में हों और ऑडियो सुनना संभव नहीं हो या आपके पास ईयरफोन न हो या आप ऐसे किसी लोगों से बात कर रहे हों, जिसे सुनने में परेशानी होती है।
WhatsApp के अनुसार ट्रांसक्रिप्शन की पूरी प्रक्रिया डिवाइस पर ही होती है। इसका मतलब है कि वॉयस मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहता है। साफ तौर पर WhatsApp या तीसरा पक्ष आपके ऑडियो या ट्रांसक्रिप्ट को एक्सेस नहीं कर सकता। यह फीचर Android और iOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह फीचर वॉयस मैसेज में बोली गई बातों को टेक्स्ट में बदल देता है जिसे आप ऑडियो मैसेज के ठीक नीचे पढ़ सकते हैं।
आमतौर पर यह फीचर ऑप्शनल होता है, इसलिए इसे मैन्युअल रूप से ऑन करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, बड़े ग्रुप्स में बातचीत अब होगी और भी आसान
यह फीचर शुरुआत में कुछ भाषाओं जैसे इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी में ही उपलब्ध था। मगर, अब यह हिंदी सहित अन्य भाषाओं के लिए भी धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है। अगर, ट्रांसक्रिप्ट नहीं आता है तो हो सकता है वॉयस मैसेज की भाषा अभी सपोर्टेड न हो या उसमें बहुत ज्यादा बैकग्राउंड शोर हो। आईफोन यूजर्स के लिए ये फीचर iOS 16 और 17 में कई सारी और भाषाओं को सपोर्ट कर सके, ऐसा इंतजाम किया जा रहा है।






