WhatsApp का नया फीचर यूजर्स को आएगा पंसद। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp अपने इंटरफेस को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में Android बीटा वर्ज़न 2.25.9.4 में बॉटम नेविगेशन बार के टैब्स में स्मूद एनिमेशन जोड़ने की सुविधा दी गई थी। अब WhatsApp ने iOS यूज़र्स के लिए भी यही अनुभव लाने की तैयारी कर ली है। iOS बीटा वर्ज़न 25.11.10.73, जो TestFlight ऐप पर उपलब्ध है, में कुछ बीटा टेस्टर्स को यह फीचर मिलने लगा है।
बीटा वर्ज़न में जो नई सुविधा दी गई है, उसमें टैब्स के बीच स्विच करते समय हल्के और आकर्षक एनिमेशन देखने को मिलते हैं। इससे नेविगेशन और भी फ्लूइड और रिस्पॉन्सिव लगता है। यह छोटा-सा विजुअल इफेक्ट ऐप के इंटरफेस को अधिक जीवंत और परिष्कृत बनाता है।
जैसा कि स्क्रीनशॉट से स्पष्ट है, इन एनिमेशनों के जरिए अब सेक्शन बदलना पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज और इंट्यूटिव हो गया है। कुछ यूज़र्स के लिए यह केवल डिज़ाइन अपग्रेड नहीं, बल्कि नेविगेशन को बेहतर समझने में मदद करने वाला फंक्शनल फीचर भी बन सकता है।
📝 WhatsApp beta for iOS 25.11.10.73: what’s new? WhatsApp is rolling out a feature to animate tabs in the bottom navigation bar, and it’s available to some beta testers!https://t.co/CzYw5apk4Z pic.twitter.com/NyXBclmfpF — WABetaInfo (@WABetaInfo) April 15, 2025
पहले जहां WhatsApp थोड़ा स्टैटिक प्रतीत होता था, अब इन छोटे-छोटे मूवमेंट्स की वजह से ऐप अधिक डायनामिक और रिच फील देने लगा है। टैब्स के बीच ट्रांज़िशन अब कहीं अधिक स्मूद और नेचुरल लगते हैं। इससे यूज़र्स को ऐप पर बेहतर नियंत्रण का अनुभव होता है, जिससे उनकी एंगेजमेंट भी बढ़ती है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यह फीचर केवल शुरुआत है। WhatsApp भविष्य में चैट इंटरैक्शन जैसे हिस्सों में भी ऐसे विजुअल इफेक्ट्स जोड़ सकता है, जैसा कि एंड्रॉयड में पहले ही किया जा चुका है।
कहां और कैसे पाएं ये फीचर?
यह एनिमेटेड टैब फीचर फिलहाल केवल कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जो WhatsApp का लेटेस्ट बीटा वर्ज़न TestFlight ऐप से इंस्टॉल कर चुके हैं। आने वाले हफ्तों में यह फीचर और अधिक यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।