Zoho में क्या है खासियत। (सौ. Zoho)
Arattai Messenger Download: भारतीय टेक कंपनी Zoho Corporation ने अपना नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च किया है। खासतौर पर भारत में विकसित इस ऐप को अब WhatsApp का भारतीय विकल्प माना जा रहा है। इसमें वॉइस और वीडियो कॉल, मीडिया शेयरिंग, ग्रुप चैट, चैनल, स्टोरीज़ और ऑनलाइन मीटिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। Arattai की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कमजोर नेटवर्क और लो-एंड स्मार्टफोन्स पर भी स्मूदली चलता है। यही वजह है कि यह ऐप हर वर्ग के यूजर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
इंस्टॉलेशन के बाद यूजर को देश का नाम और फोन नंबर डालकर OTP से वेरिफाई करना होगा। इसके बाद ऐप कॉन्टैक्ट्स, माइक्रोफोन, कैमरा और नोटिफिकेशन की परमिशन मांगेगा। अंत में प्रोफाइल नाम और फोटो सेट करें, ताकि पहचान आसान हो।
Arattai आपके फोनबुक कॉन्टैक्ट्स को ऑटोमैटिकली स्कैन कर यह दिखाता है कि कौन पहले से इसका इस्तेमाल कर रहा है। अगर कोई कॉन्टैक्ट ऐप पर नहीं है, तो आप उसे SMS इनवाइट भेज सकते हैं।
Arattai न सिर्फ स्मार्टफोन्स, बल्कि Windows, macOS और Linux पर भी उपलब्ध है। यहां तक कि इसे Android TV पर भी Arattai – Secure Communication नाम से डाउनलोड किया जा सकता है।
Zoho का दावा है कि Arattai कॉल्स end-to-end एन्क्रिप्शन से सुरक्षित हैं। हालांकि, चैट मैसेज की पूरी एन्क्रिप्शन अभी धीरे-धीरे रोलआउट हो रही है। इसलिए फिलहाल संवेदनशील जानकारी टेक्स्ट में शेयर करने से बचने की सलाह दी जा रही है।
अगर OTP न मिले तो नंबर चेक करें, Resend करें या Voice Verification का इस्तेमाल करें। वहीं, नोटिफिकेशन या कॉलिंग की समस्या आने पर ऐप की परमिशन और बैटरी सेटिंग्स चेक करें। साथ ही ऐप को हमेशा अपडेटेड रखें, ताकि नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स समय पर मिल सकें।