WhatsApp पर नजर आएगे Ads. (सौ. Freepik)
WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव सामने आने वाला है। अब तक पूरी तरह मुफ्त रही यह मैसेजिंग ऐप जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन और पेड फीचर्स को शामिल करने जा रही है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के नाम पर नए-नए फीचर्स जोड़ने वाली कंपनी अब मोनेटाइजेशन के रास्ते पर तेजी से कदम बढ़ा रही है। यह बदलाव 2014 में Meta द्वारा WhatsApp के अधिग्रहण के बाद कंपनी की सबसे बड़ी रणनीतिक पहल मानी जा रही है।
WhatsApp पर हर दिन 1.5 बिलियन से ज्यादा लोग स्टेटस और चैनल फीचर का उपयोग करते हैं। ये दोनों ही फीचर्स ऐप के “अपडेट टैब” में मौजूद हैं और अब इसी टैब में विज्ञापन भी नजर आने लगेंगे। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि चैट्स, कॉल्स और ग्रुप्स में विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे।
WhatsApp ने अपने बयान में कहा, “हम वर्षों से ऐसा व्यवसाय मॉडल तैयार करने पर विचार कर रहे हैं जो आपकी व्यक्तिगत चैट को प्रभावित न करे और हमें लगता है कि अपडेट टैब इन सुविधाओं के लिए उपयुक्त स्थान है।”
केवल विज्ञापन ही नहीं, बल्कि अब अपडेट सेक्शन में पेड चैनल सब्सक्रिप्शन और प्रमोटेड चैनल्स भी दिखने लगेंगे। यूजर्स को पसंदीदा चैनल की एक्सक्लूसिव जानकारी पाने के लिए उसे सब्सक्राइब करना होगा और इसके लिए हर महीने शुल्क देना होगा। WhatsApp का यह कदम कंटेंट क्रिएटर्स और ब्रांड्स के लिए एक नया रेवेन्यू जनरेशन मॉडल साबित हो सकता है।
बजट में बेहतरीन परफॉर्मेंस: video editing के लिए कौन सा लैपटॉप है सबसे सही विकल्प?
WhatsApp ने यह भी भरोसा दिलाया है कि ये सभी बदलाव केवल अपडेट टैब तक सीमित रहेंगे और पर्सनल मैसेजिंग अनुभव में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। कंपनी ने कहा, “अगर आप WhatsApp का उपयोग केवल दोस्तों से बात करने के लिए करते हैं, तो आपके अनुभव में कोई बदलाव नहीं आएगा।”