Whatsapp, इमेज-सोशल मीडिया।
Preventing WhatsApp Hacks: WhatsApp आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। अरबों यूजर्स रोजाना इस ऐप का इस्तेमाल न सिर्फ चैटिंग के लिए, बल्कि वीडियो कॉल, डॉक्यूमेंट शेयरिंग और ऑनलाइन पेमेंट जैसे कामों के लिए भी कर रहे हैं। बढ़ते इस्तेमाल के साथ-साथ साइबर अपराधियों और स्कैमर्स की नजर भी WhatsApp अकाउंट्स पर टिकी रहती है। हैकर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों के अकाउंट पर कब्जा जमाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि यूजर्स अपने WhatsApp अकाउंट की सुरक्षा को हल्के में न लें।
WhatsApp या किसी भी डिजिटल अकाउंट की सुरक्षा के लिए सबसे अहम नियम है कि रजिस्ट्रेशन कोड या टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन किसी के साथ शेयर न करें। अक्सर स्कैमर्स खुद को डिलीवरी एजेंट, दोस्त या यहां तक कि सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेने की कोशिश करते हैं। वे किसी बहाने से OTP या पिन मांगते हैं, लेकिन याद रखें कि WhatsApp कभी भी आपसे यह जानकारी नहीं मांगता। अपना पासवर्ड या पिन किसी के साथ साझा करना सीधे अकाउंट हैक होने का खतरा बढ़ा देता है।
इसके अलावा, WhatsApp समेत हर जरूरी ऐप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को जरूर इनेबल करें। यह फीचर आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। अगर किसी तरह आपका पासवर्ड लीक भी हो जाए, तो टू-स्टेप वेरिफिकेशन के बिना कोई भी आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएगा।
अपने स्मार्टफोन में ऐप लॉक और चैट लॉक फीचर को हमेशा एक्टिव रखें। इससे अगर आपका फोन किसी और के हाथ लग भी जाए, तो वह आपकी निजी चैट्स को एक्सेस नहीं कर पाएगा। समय-समय पर अपने WhatsApp अकाउंट की लिंक्ड डिवाइसेस लिस्ट को चेक करते रहें। अगर आपको किसी अनजान या संदिग्ध डिवाइस की एंट्री दिखे, तो तुरंत उसे लॉगआउट कर दें।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान में लोग किस नेटवर्क का करते हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल? सामने आई पूरी लिस्ट
इसके साथ ही, अनजान नंबरों या ईमेल से आए लिंक्स और अटैचमेंट्स को खोलने से बचें। इनमें छिपा मालवेयर आपके फोन में इंस्टॉल होकर आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है। WhatsApp की ओर से आने वाले वार्निंग मैसेज या सिक्योरिटी नोटिफिकेशन को नजरअंदाज न करें। अगर आपको सूचना मिले कि आपका नंबर किसी नए डिवाइस पर रजिस्टर हुआ है, तो तुरंत जरूरी कदम उठाएं।
डिजिटल दौर में WhatsApp जैसे प्लेटफॉर्म हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में थोड़ी सी सावधानी और सही सुरक्षा सेटिंग्स अपनाकर आप अपने अकाउंट को हैकर्स और स्कैमर्स से सुरक्षित रख सकते हैं।