WhatsApp का खास फीचर आएगा आपके काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। लगभग 300 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप एक साथ कई डिवाइसेज़ पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सुविधा कभी-कभी सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकती है। अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो आपका अकाउंट किसी और के हाथ में जा सकता है और आपकी चैट्स, मैसेज, डॉक्यूमेंट्स समेत कई अहम जानकारियां लीक हो सकती हैं।
अगर आप साइबर कैफे, ऑफिस के कंप्यूटर या किसी अन्य सार्वजनिक डिवाइस पर WhatsApp इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए। कई बार लोग व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे कंप्यूटर पर लॉगइन तो कर लेते हैं, लेकिन लॉगआउट करना भूल जाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से सभी डिवाइस से अपने WhatsApp को लॉगआउट कर सकते हैं और अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
WhatsApp में Linked Devices नाम का एक फीचर दिया गया है, जिसके जरिए आप यह देख सकते हैं कि आपका अकाउंट किन-किन डिवाइसेज़ पर लॉग इन है।
अगर आपको कोई अनजान डिवाइस दिखता है, जहां से आपका अकाउंट एक्सेस किया गया है, तो तुरंत लॉगआउट कर दें। इसके लिए –
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आपका अकाउंट किसी अनजान डिवाइस पर लॉग इन हो चुका है, तो सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट लेना न भूलें। यह भविष्य में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने में मददगार साबित हो सकता है।
WhatsApp का मल्टी-डिवाइस फीचर जितना सुविधाजनक है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है अगर सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए। इसलिए, समय-समय पर Linked Devices चेक करें और अनजान डिवाइसेज से तुरंत लॉगआउट करें। इससे आपका अकाउंट और आपकी निजी जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।