सोशल मीडिया यूजर। इमेज-एआई
Social Media Age Limit: ऑस्ट्रेलिया अगले हफ्ते से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 16 साल की न्यूनतम आयु सीमा को सख्ती से लागू करने जा रहा है। नए नियमों के तहत 16 साल तक के बच्चे Facebook, Instagram, TikTok, YouTube, X, Snapchat, Reddit, Threads, Kick और Twitch जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
सरकार ने हाल में चेतावनी देते हुए कहा है कि प्लेटफॉर्म्स उचित कदम उठाने में कामयाब नहीं हो पाते हैं तो उन पर 50 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह नियम 10 दिसंबर से लागू होने जा रहा है।
कम्युनिकेशंस मंत्री एनीका वेल्स ने बताया कि ईसेफ्टी कमिश्नर 11 दिसंबर को इन 10 प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी करेंगे। इसमें उनसे पूछा जाएगा कि उन्होंने कितने नाबालिगों के अकाउंट बंद किए। इसके बाद 6 महीनों तक हर महीने यह रिपोर्ट देनी होगी। सरकार का कहना है कि Age Assurance के प्रोसेस में कुछ दिनों या हफ्तों का समय लग सकता है। किसी प्लेटफॉर्म पर सिस्टेमैटिक उल्लंघन देखा गया तो भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
हाल में गूगल ने जानकारी दी है कि 10 दिसंबर से YouTube पर 16 साल से कम उम्र के यूजरों को ऑटोमैटिकली साइन आउट कर दिया जाएगा। ऐसे यूजर प्लेलिस्ट जैसे फीचरों का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे। गूगल उम्र की पुष्टि अपने गूगल अकाउंट के डेटा और दूसरे इंडीकेटरों के आधार पर करेगा। वैसे, Google ने इस कानून की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी में लाया गया कानून प्लेटफॉर्म की फंक्शनैलिटी और युवा यूजरों के व्यवहार को गलत समझता और बच्चों की सुरक्षा में इजाफा नहीं करता है।
Facebook, Instagram, Threads की पैरेंट कंपनी Meta ने कहा कि संदिग्ध नाबालिग अकाउंट्स को बृहस्पतिवार से हटाना शुरू किया जाएगा। किसी 16 साल से ज्यादा उम्र के यूजर का अकाउंट गलती से हटता है तो वह Yoti Age Verification के माध्यम से सरकारी आईडी या वीडियो सेल्फी देकर उम्र साबित कर सकता है।
सिडनी स्थित डिजिटल राइट्स ग्रुप डिजिटल फ्रीडम प्रोजेक्ट ने हाईकोर्ट से कानून पर रोक लगाने की मांग कर दी है। फिलहाल सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है। वेल्स ने कहा कि सरकार इस कानून का बचाव करेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मां-बाप ने सरकार से बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें: Instagram ने बदला Hashtag का गेम! क्या अब सिर्फ 3 ही Hashtags लग पाएंगे? जानें पूरा मामला
नवंबर में मलेशिया ने घोषणा की थी कि वह 2026 से 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट बैन कर देगा। वेल्स ने बताया कि यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, डेनमार्क, ग्रीस, रोमानिया, न्यूजीलैंड भी सोशल मीडिया के लिए न्यूनतम आयु सीमा लागू करने में रुचि दिखा रहे।