Trai ने किए नंबर ब्लॉक। (सौ. Design)
Fraud Alert: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम और फ़्रॉड गतिविधियों पर अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई करते हुए 21 लाख मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया है। यह कदम उन स्कैमर्स और संदिग्ध एंटिटीज़ पर बड़ी चोट माना जा रहा है, जो लगातार लोगों को स्पैम कॉल्स, फ़िशिंग मैसेज और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से परेशान कर रहे थे। साथ ही, TRAI ने आम लोगों की सुरक्षा के लिए एक पब्लिक एडवाइजरी भी जारी की है।
TRAI ने पुष्टि की है कि पिछले एक साल के भीतर एजेंसी ने कुल “21 लाख मोबाइल नंबर्स को ब्लॉक किया है”। इन नंबरों का इस्तेमाल स्कैमर्स ने बड़े पैमाने पर फर्जी कॉल्स और स्पैम मैसेज भेजने के लिए किया था। TRAI का कहना है कि इन नंबर्स के जरिए लगातार लोगों को गुमराह किया जा रहा था, जिसके बाद बड़े स्तर पर सख्त कार्रवाई की गई।
एजेंसी के अनुसार, इस कार्रवाई में TRAI DND ऐप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यूजर्स द्वारा स्पैम कॉल्स और मैसेज की गई रिपोर्ट्स के आधार पर इन नंबरों को ब्लॉक और ब्लैकलिस्ट किया गया। TRAI का कहना है कि “सिर्फ अपने मोबाइल में स्पैम नंबर ब्लॉक करने भर से उन नंबरों को ब्लैकलिस्ट करना संभव नहीं होता”। इसीलिए एजेंसी चाहती है कि अधिक से अधिक यूजर्स TRAI DND ऐप के जरिए स्पैम नंबर्स को रिपोर्ट करें।
TRAI ने मोबाइल यूजर्स को सलाह दी है कि वे स्पैम कॉल्स और मैसेज सिर्फ ब्लॉक न करें, बल्कि उन्हें रिपोर्ट करना न भूलें। इसके लिए TRAI DND ऐप सबसे प्रभावी माध्यम है, जहां से कुछ ही सेकंड में स्पैम नंबर्स को रिपोर्ट किया जा सकता है। जितनी ज्यादा रिपोर्ट्स मिलेंगी, उतनी ही तेजी से संदिग्ध नंबरों को ब्लैकलिस्ट किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े: सर्दियों में फोन का गलत इस्तेमाल बन सकता है बड़ा खतरा, डेटा और बैटरी पर पड़ता है सबसे ज्यादा असर
TRAI का यह कदम डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने दिशा में बेहद अहम माना जा रहा है। बढ़ते ऑनलाइन फ़्रॉड मामलों के बीच यह कार्रवाई लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है।