फोन जो इस हफ्ते होगे लॉन्च। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ी देर रुक जाना ही समझदारी होगी, क्योंकि इस हफ्ते भारतीय और चीनी बाजार में चार दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं। सैमसंग, मोटोरोला और सोनी भारत में अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज़ की लॉन्चिंग करने वाले हैं, जबकि ओप्पो चीन में अपने नए रेनो सीरीज़ के फोन्स पेश करेगा।
सैमसंग का अगला प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge 13 मई को लॉन्च होने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा जिसकी मोटाई सिर्फ 5.8mm और वजन महज 163 ग्राम होगा। इसमें 3900mAh की बैटरी, Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। खास बात यह है कि इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Samsung Galaxy S25 Edge (सौ. Samsung)
मोटोरोला भी 13 मई को Razr 60 Ultra फ्लिप फोन लॉन्च करने जा रहा है। Amazon पर इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। यह फोन Moto AI 2.0 के साथ आएगा और इसमें 16GB RAM, 512GB स्टोरेज, Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 50MP का डुअल रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Motorola Razr 60 Ultra (सौ. Motorola)
Sony भी 13 मई को अपना Xperia 1 VII पेश कर सकता है। इसमें 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4K रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट होगा। कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे। यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा।
Sony Xperia 1 VII (सौ. Sony)
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro 15 मई को चीन में लॉन्च होंगे। Reno 14 में 6.59 इंच और Pro मॉडल में 6.83 इंच की OLED डिस्प्ले होगी। दोनों ही फोन्स 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
OPPO Reno 14 (सौ. Oppo)