oppo reno 14 5g diwali edition में क्या है खास। (सौ. Oppo)
Oppo Reno 14 Diwali Edition: फेस्टिव सीजन की शुरुआत में Oppo ने ग्राहकों के लिए खास तोहफा दिया है। कंपनी ने अपना नया Oppo Reno 14 5G Diwali Edition पेश किया है, जो यूनिक GlowShift Technology के साथ आता है। यह तकनीक फोन के बैक पैनल को हीट सेंसिटिव बनाती है, यानी यूजर के शरीर के तापमान के अनुसार फोन का रंग ब्लैक से गोल्ड में बदल जाता है। डिजाइन और इनोवेशन का यह कॉम्बिनेशन इसे खास बनाता है।
भारत में इस फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन दिवाली ऑफर के तहत ग्राहक इसे सिर्फ 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन Aamzon, Flipkart, Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। इस कीमत पर यह डिवाइस मार्केट में मौजूद Samsung Galaxy S24 5G, OnePlus 13R 5G और Motorola Razr 60 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।
ग्राहक इस फोन को 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI विकल्प पर खरीद सकते हैं। साथ ही, चुनिंदा बैंक कार्ड पर EMI ट्रांजैक्शन पर ₹3,000 तक कैशबैक, नॉन-EMI ट्रांजैक्शन पर ₹2,000 कैशबैक, पुराने फोन के एक्सचेंज पर ₹3,000 का बोनस मिल रहा है। इसके अलावा, कंपनी तीन महीने के लिए Google One 2TB क्लाउड स्टोरेज और Gemini Advanced Support भी फ्री में दे रही है।
Oppo Reno 14 5G Diwali Edition अपने इनोवेटिव डिजाइन, दमदार बैटरी और हाई-एंड कैमरा फीचर्स के साथ प्रीमियम सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकता है। दिवाली ऑफर्स इसे ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक बनाते हैं। इसके साथ ही इसका खास डिजाइन इसको बाकी सभी कंपनी के फोन से अगल भी दिखाता है, जो ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक है।