Train की टिकट बुक करते हुए इन बातों का ध्यान रखें। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो ये तीन वॉट्सऐप नंबर आपके सफर को आसान और सुविधाजनक बना सकते हैं। ये नंबर न केवल आपकी टिकट बुकिंग में मदद करेंगे, बल्कि सीट पर खाना ऑर्डर करने और मेडिकल इमरजेंसी में डॉक्टर बुलाने तक की सुविधा भी प्रदान करते हैं। आइए इन नंबरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. ट्रेन टिकट बुकिंग और जानकारी के लिए: 9881193322
अगर आप वॉट्सऐप के जरिए ट्रेन टिकट बुक करना चाहते हैं, तो इस नंबर को सेव करें। इस नंबर से आप निम्नलिखित सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं:
2. ट्रेन में खाना ऑर्डर करने के लिए: 8750001323
अगर सफर के दौरान भूख लगे तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इस नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज भेजकर आप अपनी सीट पर ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं। आपको बस ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करना है और आपका खाना आपकी सीट पर पहुंच जाएगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
3. मेडिकल इमरजेंसी के लिए: 138
अगर सफर के दौरान आपकी या किसी यात्री की तबीयत खराब हो जाए, तो इस नंबर पर संपर्क करें। आपको अगले स्टेशन पर डॉक्टर की टीम उपलब्ध कराई जाएगी, जो आपकी स्थिति को संभालेगी।