OTP (Source. Freepik)
iPhone Privacy Settings: आज के डिजिटल युग में OTP यानी वन टाइम पासवर्ड हमारी ऑनलाइन सुरक्षा की सबसे अहम चाबी बन चुका है। बैंकिंग ऐप्स, UPI ट्रांजैक्शन, सोशल मीडिया अकाउंट लॉगिन से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक, हर जगह OTP के बिना काम पूरा नहीं होता। लेकिन असली खतरा तब पैदा होता है, जब यही OTP आपके स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर खुलेआम दिखाई देने लगता है। अगर फोन गलती से किसी और के हाथ लग जाए या आप भीड़भाड़ वाली जगह पर हों, तो कोई भी आसानी से OTP पढ़ सकता है और आपके अकाउंट तक पहुंच बना सकता है।
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में डिफॉल्ट सेटिंग ऐसी होती है कि मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन लॉक स्क्रीन पर पूरी जानकारी के साथ दिखते हैं। इसका सीधा मतलब है कि बिना फोन अनलॉक किए भी OTP पढ़ा जा सकता है। यही छोटी-सी चूक बड़े साइबर फ्रॉड की वजह बन सकती है। खासकर पब्लिक प्लेस, ऑफिस, मेट्रो या यात्रा के दौरान यह रिस्क कई गुना बढ़ जाता है।
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपनी प्राइवेसी को मजबूत कर सकते हैं। सबसे पहले फोन की Settings में जाएं और Notifications पर टैप करें। यहां Lock Screen Notifications या इससे मिलता-जुलता विकल्प मिलेगा। इसमें जाकर “Hide sensitive content” चुनें। ऐसा करते ही लॉक स्क्रीन पर OTP या मैसेज का कंटेंट नहीं दिखेगा, सिर्फ ऐप का नाम नजर आएगा। OTP देखने के लिए फोन अनलॉक करना जरूरी होगा।
iPhone यूजर्स के लिए Apple पहले से ही मजबूत प्राइवेसी फीचर्स देता है। इसके लिए Settings में जाकर Notifications पर टैप करें और फिर ‘Show Previews’ का ऑप्शन खोलें। यहां “When Unlocked” या ‘Never’ को सेलेक्ट कर दें। इसके बाद OTP या कोई भी मैसेज तब तक दिखाई नहीं देगा, जब तक आप Face ID, Touch ID या पासकोड से फोन अनलॉक नहीं करते।
ये भी पढ़े: Realme 16 Pro सीरीज आज होगी लॉन्च: 200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और लीक कीमतों ने बढ़ाया उत्साह
लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन छुपाने का फायदा सिर्फ OTP तक सीमित नहीं है। इससे आपके पर्सनल मैसेज, बैंक अलर्ट, ईमेल और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन भी दूसरों की नजरों से सुरक्षित रहते हैं। नतीजतन न सिर्फ फ्रॉड का खतरा घटता है, बल्कि आपकी निजी बातचीत और जरूरी जानकारियां भी पूरी तरह प्राइवेट रहती हैं।
आज साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ज्यादातर फ्रॉड छोटी-छोटी लापरवाहियों से होते हैं। लॉक स्क्रीन पर OTP न दिखने देना ऐसी ही एक जरूरी सावधानी है। बस कुछ मिनट की सेटिंग बदलकर आप अपनी डिजिटल सुरक्षा को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बना सकते हैं और बेफिक्र होकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।