Samsung Galaxy S26 के बारें में कई चीजे लीक। (सौ. Samsung)
Galaxy S26 Leaks: स्मार्टफोन की दुनिया में Samsung Galaxy S26 सीरीज़ को लेकर लगातार लीक और अफवाहों का सिलसिला जारी है। ताज़ा रिपोर्ट्स ने टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस बार Standard Galaxy S26 मॉडल को पूरी तरह से हटाने की योजना बना रही है। इसके बजाय, सीरीज़ की शुरुआत Galaxy S26 Pro से होगी, जबकि बीच में S26 Edge और टॉप वेरिएंट के तौर पर S26 Ultra पेश किया जाएगा। यानी अब स्टैंडर्ड S26 मॉडल नहीं, सिर्फ Pro, Edge और Ultra।
Android Authority की जुलाई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी पहले ही S25 सीरीज़ में बदलाव की तैयारी कर रही थी। अनुमान है कि स्टैंडर्ड S25 मॉडल को हटा दिया जाएगा और S25 Plus की जगह Edge वेरिएंट आएगा। इसी रणनीति को आगे बढ़ाते हुए, S26 Pro बेस मॉडल बनेगा। इसका मतलब है कि S26 सीरीज़ की शुरुआती कीमतें पहले की तुलना में अधिक हो सकती हैं। GizBot की मानें तो यह बदलाव Samsung की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी अपने हर फ्लैगशिप फोन को प्रीमियम अनुभव देना चाहती है।
कैमरा को लेकर भी कई चर्चाएं तेज हो गई हैं। X यूज़र Out of Galaxy ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “S26 Pro वही कैमरा इस्तेमाल करेगा जो S25 में था। सैमसंग S22 से यही कर रहा है।” हालांकि, एक अन्य X यूज़र Jukan इससे असहमत हैं। उनका दावा है कि “S26 Pro में नया मेन सेंसर होगा, जो Sony के 50MP 1.0µm सेंसर और सैमसंग के नए 50MP सेंसर का कॉम्बिनेशन होगा।”
Not true. The main sensor of the S26 Pro uses a new sensor compared to the S25 vanilla. The main sensor used in the S26 Pro will be a combination of Sony’s new 50MP 1.0µm sensor and Samsung’s new 50MP sensor, applied differently depending on the region. https://t.co/EzaOXDMjiW — Jukan (@Jukanlosreve) October 1, 2025
जैसा कि हमेशा लीक के मामले में होता है, इन दावों को सिर्फ अनुमान ही माना जाना चाहिए। सैमसंग ने अभी तक S26 सीरीज़ को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। असली सच तो तभी सामने आएगा जब कंपनी इसका आधिकारिक लॉन्च करेगी।
ये भी पढ़े: WhatsApp को टक्कर देने आ रहा है देसी मैसेजिंग ऐप Arattai, दोनों में क्या है अतंर
Samsung Galaxy S26 सीरीज़ से जुड़े ताज़ा लीक बताते हैं कि कंपनी इस बार बड़ा बदलाव करने जा रही है। स्टैंडर्ड मॉडल को हटाकर केवल Pro, Edge और Ultra वेरिएंट लॉन्च करना सैमसंग की हाई-एंड पोजिशनिंग को और मज़बूत करेगा। वहीं, कैमरा को लेकर भी चर्चाएं यूज़र्स की उत्सुकता बढ़ा रही हैं। अब देखना होगा कि लॉन्च के समय कंपनी क्या सरप्राइज देती है।