Samsung Galaxy S26 Ultra में क्या है खास फीचर्स। (सौ. YouTube)
Samsung, Galaxy S26 Ultra: Samsung अपने आने वाले फ्लैगशिप Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर सुर्खियों में है। डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के लिहाज़ से यह स्मार्टफोन कई मायनों में दमदार साबित हो सकता है, लेकिन बैटरी को लेकर यूज़र्स को थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है।
टेक वेबसाइट SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में कंपनी 5,000mAh बैटरी ही देने वाली है। इसका मतलब है कि 2026 में भी बैटरी क्षमता में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संभव है कि Samsung Galaxy S27 Ultra का इंतज़ार करना पड़े, तभी बैटरी अपग्रेड देखने को मिले।
गौरतलब है कि 2020 में लॉन्च हुए Galaxy S20 Ultra से लेकर अब तक अल्ट्रा सीरीज़ में लगातार 5000mAh की बैटरी दी जा रही है। ऐसे में गैलेक्सी S26 अल्ट्रा छठा लगातार डिवाइस होगा, जिसमें बैटरी क्षमता वही रहेगी। चीन की Quality Certification Centre ने हाल ही में EB-BS948ABY बैटरी को लिस्ट किया है, जिसकी क्षमता 4,855mAh बताई गई है। यही कॉन्फ़िग्रेशन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में भी देखने को मिला था। यह उन पावर-यूज़र्स के लिए निराशाजनक खबर है जो बैटरी परफॉर्मेंस में कुछ नया चाहते थे।
हालांकि यह पूरी तरह नकारात्मक खबर नहीं है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसंग अब 65W फास्ट चार्जिंग की सुविधा देगा। यह मौजूदा 45W चार्जिंग से कहीं अधिक तेज़ होगी। साथ ही कंपनी अपना नया 2nm चिपसेट और बेहतर सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन भी पेश करने की तैयारी में है। ऐसे में संभावना है कि बैटरी क्षमता समान रहने के बावजूद गैलेक्सी S26 अल्ट्रा की बैटरी लाइफ पहले से बेहतर हो।
साल 2026 में बैटरी टेक्नोलॉजी को लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कड़ी टक्कर होगी। कई कंपनियां पहले से ही 100W से ज्यादा फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी सेल पर काम कर रही हैं। ऐसे में सैमसंग को मजबूती से खड़ा रहने के लिए बैटरी परफॉर्मेंस में और सुधार करना होगा।
ये भी पढ़े: Google ने उठाया बड़ा कदम: अब अनवेरिफाइड ऐप्स इंस्टॉल नहीं होंगी एंड्रॉयड डिवाइसेस पर
फिलहाल सैमसंग फैंस को 5000mAh बैटरी से ही काम चलाना पड़ेगा। लेकिन उम्मीद यही है कि Galaxy S27 Ultra में आखिरकार बैटरी सेगमेंट में बड़ा अपग्रेड मिलेगा।