Samsung में क्या है खास। (सौ. Samasung)
Budget Smartphones: स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने भारत में एक साथ अपने तीन नए बजट स्मार्टफोन Galaxy A07, Galaxy F07 और Galaxy M07 4G को पेश किया है। इन तीनों मॉडलों में 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले और दमदार बैटरी जैसी खासियतें दी गई हैं। कंपनी ने इन्हें एक ही डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, जबकि बिक्री प्लेटफॉर्म और कलर ऑप्शन अलग-अलग रखे गए हैं।
Samsung ने अपने इन तीनों फोन को अलग-अलग कीमत और प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया है।
Samsung के इन तीनों मॉडलों में 6.7 इंच HD+ PLS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देती है। साथ ही, सभी मॉडल्स में IP54 रेटिंग दी गई है, यानी ये धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहते हैं।
Galaxy A07, F07 और M07 4G में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। ये डिवाइस Android 15 आधारित One UI 7 पर चलते हैं। कंपनी का दावा है कि इन स्मार्टफोन्स को 6 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट और 6 बड़े OS अपग्रेड मिलेंगे, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक बड़ी पेशकश मानी जा रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर) और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो शार्प और क्लियर इमेज देता है।
ये भी पढ़े: OnePlus 15 की लॉन्च डेट लीक, भारत समेत वैश्विक बाजारों में होगी एंट्री
तीनों फोन में 4G LTE, Wi-Fi 5, Wi-Fi Direct, Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। इनमें 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung ने अपने Galaxy A07, F07 और M07 4G के साथ बजट सेगमेंट में फिर से मजबूती से कदम रखा है। शानदार कैमरा, लंबी बैटरी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ ये स्मार्टफोन्स उन यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प हैं जो किफायती दाम में प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं।