सैमसंग स्मार्टफोन। इमेज-सोशल मीडिया।
Samsung phones: हाल में Samsung के लॉन्च हुए स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस के हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा। साथ ही इसे सिर्फ 606 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल में यह फोन 13,000 रुपये से सस्ते में मिल रहा। फोन में 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स हैं।
अमेजन पर ब्लैक फ्राइडे सेल में सैमसंग का यह फोन 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा। फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स-4GB RAM+128GB, 6GB RAM+128GB और 8GB RAM+ 128GB में आता है। सैमसंग ने फोन को 16,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया है। ब्लैक फ्राइडे में फोन 4,000 रुपये सस्ता मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI ऑफर का है।
Samsung Galaxy M17 5G में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है। जो फुल एचडी प्लस रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन बजट सेगमेंट में आने वाला ये सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई सिर्फ 7.5mm है। सैमसंग के इन-हाउस Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज है। Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 पर काम करता है। फोन में 5,000mAh बैटरी के साथ 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गई है।
डिस्प्ले साइज 6.7 इंच की सुपर AMOLED
प्रोसेसर की क्षमता Exynos-1330
कितनी स्टोरेज 8GB रैम और 128GB
बैटरी का पावर 5000mAh और 25W
कैमरा मेगापिक्सल 50MP+5MP + 2MP, 13MP
OS Android 15, OneUI 7
सैमसंग के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Black Friday Sale के बीच Amazon ने जारी की बड़ी सिक्योरिटी चेतावनी, करोड़ों यूजर्स रहें सतर्क
Black Friday Sale के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है। इसी बढ़ती भीड़ को देखते हुए Amazon ने अपने करोड़ों एक्टिव ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा चेतावनी जारी की है। कंपनी ने हाल में यूजरों को ईमेल भेजकर साइबर फ्रॉड और स्कैम की बढ़ती घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है। Amazon का कहना है कि ग्राहकों को ठग तेजी से निशाना बना रहे। खासकर सेल सीजन के दौरान। बढ़ते फ्रॉड मामलों को देखते हुए कंपनी ने यूजरों को सतर्क रहने की अपील की है।