RCB Vs PBKS के मुकाबले को फ्री में देखे। (सौ. PTI)
IPL 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर है और फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस के बीच इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 80,000 से ज्यादा टिकट ऑनलाइन बिक चुके हैं।
अगर आप किसी कारणवश स्टेडियम नहीं जा पा रहे हैं, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन पर इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का आनंद बिल्कुल मुफ्त में उठा सकते हैं। जानिए कैसे—
आईपीएल 2025 के सभी मैच JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किए जा रहे हैं। यह ऐप Android और iPhone दोनों डिवाइसेज़ पर उपलब्ध है। सामान्यतः इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होता है, लेकिन Jio और Airtel यूजर्स कुछ खास रिचार्ज प्लान्स के जरिए फ्री में मैच देख सकते हैं।
अगर आप RCB और पंजाब किंग्स के इस धुआंधार मुकाबले को मिस नहीं करना चाहते, तो जल्द से जल्द ऊपर बताए गए प्लान्स में से किसी एक का रिचार्ज कराएं और मोबाइल पर फ्री में IPL 2025 फाइनल का मजा लीजिए।