
कॉन्सेप्ट फोटो
नवभारत टेक डेस्क : आज के डिजिटल युग में हमारी प्राइवेसी को गंभीर खतरों का सामना करना पड़ता है। मौजूदा समय में यह अनुमान लगा पाना मुश्किल हो गया है कि कब और कहां आपकी डिजिटल प्राइवेसी पर सेंध लगा लें। हालांकि, आप अपने जीमेल अकाउंट को बड़े ही आसानी से सिक्योर कर सकते हैं। इसके लिए पढ़ते जाइए इस टेक टिप्स को अंत तक।
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक सुरक्षा प्रक्रिया है जो आपके अकाउंट में लॉगिन करते समय एक अतिरिक्त वेरिफिकेशन लेयर को ऐड करता है। यह आपके पासवर्ड के साथ-साथ एक अन्य जानकारी, जैसे कि आपके मोबाइल फोन पर भेजा गया वेरिफिकेशन कोड, की मांग करता है। यदि आप इस फीचर को एक्टिव करते हैं, तो आपके जीमेल अकाउंट पर कोई दूसरा व्यक्ति सेंध नहीं लगा सकता है।
1. जीमेल अकाउंट में साइन इन करें : सबसे पहले, अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन करें।
2. प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें : अपनी प्रोफाइल तस्वीर या आइकन पर क्लिक करें, जिससे आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
3. Google मैनेज करें : यहां “Manage your Google Account” पर टैप करें।
4. सुरक्षा टैब पर जाएं : बायीं ओर दिखाई देने वाले “Security” टैब पर क्लिक करें।
5. 2-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें : अब “2-Step Verification” पर क्लिक करें और “Turn on 2-Step Verification” ऑप्शन को एक्टिव करें।
6. फोन नंबर दर्ज करें : आपके सामने एक फोन नंबर डालने का विकल्प आएगा। यहां उस नंबर को डालें, जिस पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा।
7. ओटीपी डालें : गूगल द्वारा भेजे गए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को दर्ज करें और सबमिट करें।
सिर्फ 2FA ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य उपाय भी हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। अपने पासवर्ड को नियमित रूप से बदलें और मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें। इसके अलावा, किसी भी संदेहास्पद ईमेल या लिंक पर क्लिक करने से बचें।
अपने जीमेल अकाउंट की सुरक्षा को सुनिश्चित करना आपकी जिम्मेदारी है। टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को सक्रिय करके, आप अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। आज ही अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित बनाएं और हैकिंग के खतरों से बचें।
यह भी पढ़ें – WhatsApp पर डिलीटेड मैसेज को चुटकियों में पढ़ सकेंगे आप, फोन के सेटिंग में करना होगा ये छोटा सा काम






