
Gemini JEE main (Source. Design)
Google JEE Main Mock Test: भारत के सबसे कठिन इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE Main की तैयारी करना हर छात्र के लिए आसान नहीं होता। मॉक टेस्ट, टेस्ट सीरीज़ और स्टडी मैटीरियल पर हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं, जो लोअर मिडिल क्लास परिवारों के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। अब इसी परेशानी को समझते हुए Google ने छात्रों के लिए AI-पावर्ड JEE Main Mock Test पेश किया है, वह भी बिल्कुल मुफ्त। इस खास फीचर में Google के एडवांस AI टूल Gemini AI की मदद ली जा रही है।
इस नई सुविधा की जानकारी देते हुए Google के CEO सुंदर पिचाई ने अपने इंजीनियरिंग एस्पिरेंट दिनों को याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा “काश मैं समय को पीछे मोड़ पाता…” IIT खड़गपुर से पढ़े सुंदर पिचाई ने बताया कि SAT के बाद अब JEE Main के लिए Gemini पर फ्री प्रैक्टिस टेस्ट उपलब्ध कराना उन्हें बेहद खुशी देता है। उनका मानना है कि यह टेक्नोलॉजी छात्रों को स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करने में मदद करेगी।
Google के मुताबिक, छात्र Gemini पर जाकर सिर्फ “I want to take a JEE Main mock test” टाइप करके फुल-लेंथ प्रैक्टिस टेस्ट शुरू कर सकते हैं। इस मॉक टेस्ट में पूछे जाने वाले सवाल PhysicsWallah और Careers360 जैसे भरोसेमंद एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स से लिए जाएंगे, जिससे क्वालिटी पर कोई समझौता नहीं होगा।
If I could turn back time…. excited for SATs last week and JEE Main this week in Gemini at no cost! https://t.co/mSp1Vn88gU — Sundar Pichai (@sundarpichai) January 29, 2026
टेस्ट पूरा होने के बाद Gemini AI छात्रों को डिटेल्ड एनालिसिस देगा। इसमें बताया जाएगा कि आपने किन सवालों में गलती की, किस सेक्शन में आपकी पकड़ कमजोर है और कहां ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। अगर कोई सवाल समझ में नहीं आता, तो AI उसका स्टेप-बाय-स्टेप सॉल्यूशन भी समझाएगा, ताकि कॉन्सेप्ट पूरी तरह क्लियर हो सके।
ये भी पढ़े: अनजान नंबरों की WhatsApp कॉल्स से छुटकारा, बस ये एक सेटिंग ऑन करें और चैन की सांस लें
Google ने सर्च मोड में एक नया Canvas Tool भी जोड़ा है। इसकी मदद से छात्र अपने क्लास नोट्स अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद AI उन नोट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को मिलाकर एक कस्टमाइज्ड स्टडी गाइड या क्विज तैयार करेगा। इससे कम समय में बेहतर तैयारी संभव हो पाएगी।
यह AI-पावर्ड JEE Main मॉक टेस्ट उन छात्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है, जो सीमित बजट में बड़ी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं। मुफ्त सुविधा, भरोसेमंद सवाल और पर्सनल एनालिसिस ये सब मिलकर JEE Main की तैयारी को पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देंगे।






