फोन चोरी होने के बाद इस बात का रखें ध्यान। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आजकल स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा के कामों का अहम हिस्सा बन चुका है। बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक, हर जरूरी काम फोन के जरिए किया जाता है। लेकिन अगर आपका फोन चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए, तो इससे न सिर्फ आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है, बल्कि आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी गायब हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपने डिजिटल पेमेंट अकाउंट को डिलीट कर दें, ताकि कोई अनजान व्यक्ति उसका गलत इस्तेमाल न कर सके।
अगर आपको पेटीएम और गूगल पे अकाउंट डिलीट करना है, लेकिन फोन हाथ में नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं। यहां हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं, जिससे आप बिना फोन के भी अपना अकाउंट बंद कर सकते हैं।
पेटीएम भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट ऐप्स में से एक है। अगर आपका फोन चोरी हो जाए या खो जाए, तो इस तरह से आप अपने पेटीएम अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं:
गूगल पे यूजर्स भी अपने अकाउंट को इसी तरीके से बंद कर सकते हैं। बस किसी दूसरे डिवाइस से लॉगिन करके सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाएं और सभी डिवाइसेस से लॉगआउट करें।
अगर आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स फॉलो करने में परेशानी हो रही है, तो आप पेटीएम और गूगल पे के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप पेटीएम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर “Report a Fraud” सेक्शन में भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
तो अगर आपका फोन खो जाता है, तो घबराएं नहीं। इन स्टेप्स को फॉलो करें और अपना बैंक अकाउंट सुरक्षित रखें!