PDF को अच्छे से ईस तरह से एडिट कर सकते है। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: आजकल की कॉर्पोरेट जिंदगी में PDF फाइल्स एक अहम हिस्सा निभाती हैं। ऐसे में PDF भेजने के बाद अगर उसमें कोई गड़बड़ी हो जाए तो उसे बार-बार बनाना पड़ता है, लेकिन इस खबर के माध्यम से हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप PDF के अंदर ही बदलाव कर सकते हैं। यह प्रॉब्लम मिनट में सॉल्व हो जाएगी और आपको बार-बार PDF फाइल नहीं बनानी होगी और आप एक ही फाइल के अंदर एडिट कर सकेंगे।
एक ही PDF के अंदर आपको बदलाव करने और एडिट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको गूगल पर ऑनलाइन PDF एडिटर लिखकर सर्च करना है, जिसके बाद आपके सामने ऑनलाइन PDF एडिट करने का ऑप्शन आ जाएगा। इसे आप डायरेक्टली वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते हैं, नहीं तो आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल ऐप स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया जाता है। इसमें आप वेबसाइट या फिर ऐप पर जाकर ओपन कर सकते हैं और PDF फाइल अपलोड करने के बाद उसे आराम से एडिट कर सकते हैं।
PDF Text Editor
अगर आप भी अपने फोन के अंदर एप्लीकेशन इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको यह ऑप्शन दिया जाएगा, जिसके अंदर आप PDF एडिटर की मदद ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.2 स्टार दिए गए हैं और इस ऐप को कम से कम 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इसके अंदर आप टेक्स्ट के साथ इमेज और PDF की एडिटिंग भी कर सकते हैं।
Adobe Acrobat Reader
इस एप्लीकेशन के जरिए आप फोटो टेक्स्ट को आसानी से एडिट कर पाएंगे। इसमें आपको जो भी बदलाव करने हैं, वे हो सकते हैं और कई फाइल देखने का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें आप कंप्रेशन के साथ कई और चीजों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इन एप्लीकेशंस के अलावा और भी ऐसी एप्लीकेशंस हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको रिव्यू और रीडिंग के लिए काम करती हैं।