Cyber attack जो पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा है। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ छेड़े गए अपने हमलों का दायरा अब डिजिटल मोर्चे तक बढ़ा दिया है। पहले आतंकियों के जरिए हमला, फिर ड्रोन की साजिश और अब एक खतरनाक वायरस को साइबर हथियार बनाकर भारत को निशाना बनाने की कोशिश हो रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान अब भारत पर बड़ा साइबर अटैक करने की साजिश रच रहा है, जिसमें ‘Dance of the Hillary’ नाम का एक खतरनाक वायरस इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह वायरस एक फाइल के रूप में सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम और ईमेल के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति इस फाइल पर क्लिक करता है, तो उसकी निजी जानकारी, खासकर बैंकिंग डिटेल्स, हैक हो सकती हैं जिससे भारी वित्तीय नुकसान हो सकता है।
यह एक अत्यंत खतरनाक मैलवेयर है जिसे वीडियो फाइल या डॉक्यूमेंट के रूप में भेजा जा रहा है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह वायरस डिवाइस में tasksche.exe नाम की संदिग्ध फाइल के जरिए एंटर करता है। एक बार डिवाइस में एक्टिवेट हो जाने पर यह आपके सिस्टम की महत्वपूर्ण जानकारियां चुरा सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यदि आप गलती से किसी संदिग्ध फाइल पर क्लिक कर चुके हैं और कोई नुकसान हो गया है, तो तुरंत 1930 (नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर) पर कॉल करें और पूरी जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराएं।