Grok AI ने निकाला नया टूल। (सौ. AI)
Grok Image To Video: अगर आप बिना एडिटिंग सीखे अपनी फोटो से कमाल का वीडियो बनाना चाहते हैं, तो अब यह काम कुछ ही सेकंड में मुमकिन है। Elon Musk की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने Grok AI में ऐसा फीचर जोड़ा है, जो एक क्लिक में तस्वीरों को जीवंत वीडियो में बदल देता है। अब सिर्फ एक लॉन्ग प्रेस से आपकी इमेज एनिमेट होकर वीडियो का रूप ले लेगी।
Elon Musk ने रविवार को X पर एक पोस्ट शेयर कर इस नए फीचर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अब यूजर्स किसी भी इमेज पर लॉन्ग प्रेस करके उसे वीडियो फॉर्मेट में बदल सकते हैं। मस्क ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि यूजर्स चाहें तो अपने मनपसंद प्रॉम्प्ट डालकर वीडियो को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
मजाकिया अंदाज़ में उन्होंने लिखा कि उन्होंने अपने प्रॉम्प्ट में “एक कपल को मपेट्स में बदलने” का ऑप्शन दिया था, और उसका रिज़ल्ट सबको बेहद पसंद आया।
Elon Musk द्वारा शेयर किया गया वीडियो Grok AI की मदद से तैयार किया गया है। इसमें एक सामान्य फोटो को एनीमेशन के साथ वीडियो में बदला गया है, जो उनकी कंपनी xAI की उन्नत तकनीक का उदाहरण पेश करता है।
Long press on any image to turn it into a video! Then customize the prompt to create whatever you can Imagine. My prompt here was “add a boyfriend and they transition into muppets 😂 https://t.co/MkH4A4s1jl pic.twitter.com/nfNjT8ZK3m — Elon Musk (@elonmusk) November 9, 2025
मस्क का यह वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में लाखों यूजर्स ने Grok AI के Photo-to-Video टूल का इस्तेमाल शुरू कर दिया। लोग अपनी तस्वीरों को एनिमेट कर शानदार वीडियो बना रहे हैं और उन्हें X तथा अन्य प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: सरकार ने लॉन्च किया M-Kavach 2 ऐप: एक क्लिक में फोन की पूरी सिक्योरिटी जांचें
यह फीचर Grok के एक्सपेंडिंग क्रिएटिव टूलकिट का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही राइटिंग, इमेज जनरेशन और रियल-टाइम डेटा एक्सेस जैसे कई इनोवेटिव टूल्स मौजूद हैं। इससे यह प्लेटफॉर्म और भी क्रिएटिव और पावरफुल बन गया है।
xAI कंपनी ने हाल ही में Grok 4 को दुनियाभर के यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। यूजर्स इसे X प्लेटफॉर्म या Grok ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप iOS और Android दोनों डिवाइसेज़ पर उपलब्ध है। Elon Musk का यह कदम AI को आम यूजर्स तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।