
M-Kavach 2 को क्यों रखने को बोल रही सरकार। (सौ. Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India)
What Is M-Kavach 2 App: अगर आपको हाल ही में सरकार की ओर से एक SMS मिला है जिसमें एक खास ऐप डाउनलोड करने की अपील की गई है, तो यह कोई फेक मैसेज नहीं है। सरकार वास्तव में नागरिकों को M-Kavach 2 ऐप इंस्टॉल करने की सलाह दे रही है। यह एक सरकारी मोबाइल सिक्योरिटी और एंटीवायरस ऐप है, जिसे आपके स्मार्टफोन को साइबर ठगों और हैकर्स से सुरक्षित रखने के लिए विकसित किया गया है।
M-Kavach 2 ऐप को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने तैयार किया है। यह ऐप स्मार्टफोन को डेटा चोरी, वायरस, हैकिंग और अनधिकृत एक्सेस जैसे साइबर खतरों से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक क्लिक में आपके पूरे फोन को स्कैन कर उसकी कमजोरियों की विस्तृत रिपोर्ट देता है। यही नहीं, यह ऐप AI और मशीन लर्निंग आधारित सुरक्षा तकनीक से लैस है, जो इसे एक ऑल-इन-वन मोबाइल सिक्योरिटी सॉल्यूशन बनाती है।
यह फीचर फोन में मौजूद संभावित खतरनाक ऐप्स को पहचानता है। अगर आपके फोन में किसी अनधिकृत स्रोत से कोई ऐप इंस्टॉल की गई है जो गैरज़रूरी परमिशन ले रही है, तो ऐप आपको अलर्ट भेज देता है। यह फीचर आपके फोन को साइबर अटैक से सुरक्षित रखता है।
इस फीचर के ज़रिए यूज़र अपने पूरे फोन का सिक्योरिटी स्टेटस एक ही जगह पर देख सकते हैं। यह बताता है कि आपका फोन रूट हुआ है या नहीं, USB डिबगिंग ऑन है या नहीं, और क्या वाई-फाई व हॉटस्पॉट सुरक्षित हैं।
यह फीचर बताता है कि आपके फोन में कोई छुपी हुई या बैन ऐप तो नहीं जो डेटा चोरी कर रही हो। यह सभी इंस्टॉल्ड ऐप्स को स्कैन करके उनकी गतिविधियों का विश्लेषण करता है और किसी भी संदिग्ध ऐप पर चेतावनी देता है।
यह फीचर फोन में मौजूद ऐप्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देता है जैसे कौन सी ऐप्स लंबे समय से अपडेट नहीं हुईं या किन ऐप्स का डेटा उपयोग अचानक बढ़ा है।
ये भी पढ़े: अब iPhone बोलेगा हर भाषा में आपकी बात, Apple का रियल-टाइम कॉल ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च
यह फीचर आपके फोन में मौजूद ऐप्स को स्कैन कर यह पता लगाता है कि उनमें एडवेयर या डेटा-लीकिंग कोड तो नहीं है। इससे फोन अनचाहे विज्ञापनों और डेटा चोरी से सुरक्षित रहता है।
सरकार का यह ऐप देश के नागरिकों को साइबर ठगी, डेटा चोरी और फेक ऐप्स से बचाने के लिए एक बड़ा कदम है। यह न केवल फोन की सुरक्षा को मजबूत बनाता है, बल्कि डिजिटल इंडिया के विजन को भी और मजबूत करता है।






