Find my delve से करें ये काम। (सौ. Google)
नवभारत टेक डेस्क: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए या कहीं गुम हो जाए, तो घबराहट स्वाभाविक है। लेकिन अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि Google की ‘Find My Device’ सेवा की मदद से आप अपना स्मार्टफोन बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं।
अगर आपका फोन कहीं गिर गया है या चोरी हो गया है, तो सबसे पहले खुद को शांत रखें। Google ने इस स्थिति से निपटने के लिए एक बेहद आसान और प्रभावी समाधान दिया है, जिसे ‘Find My Device’ कहा जाता है। इसके जरिए आप अपने डिवाइस की रीयल टाइम लोकेशन जान सकते हैं, फोन को लॉक कर सकते हैं या उसमें रिंग भी करवा सकते हैं।
Google पर जाएं और सर्च करें – Find My Device
अगर आपके फोन की चोरी हो गई है, तो आप तुरंत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर जाकर फोन को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास फोन का IMEI नंबर होना आवश्यक है। इससे आपके डिवाइस का गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अब फोन चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में परेशान होने की जरूरत नहीं है। Google की यह स्मार्ट सुविधा कुछ ही मिनटों में आपके डिवाइस की सही जानकारी दे सकती है और सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है।