AI in Laptop (Source. Freepik)
Free AI Tools That Can Help In Daily Life: आज के डिजिटल युग में Resume और प्रोफेशनल फोटो की जरूरत लगभग हर किसी को पड़ती है। चाहे नौकरी के लिए आवेदन करना हो, फ्रीलांसिंग शुरू करनी हो या सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनानी हो एक अच्छा Resume और साफ-सुथरी प्रोफेशनल फोटो बेहद जरूरी हो गई है। हालांकि, हर बार स्टूडियो जाकर फोटो खिंचवाना या किसी एक्सपर्ट से Resume बनवाना सभी के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में अब AI Tools आम लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आए हैं।
खास बात यह है कि आज कई ऐसे AI टूल्स मौजूद हैं, जो बिल्कुल फ्री हैं और कुछ ही सेकंड में साधारण फोटो को प्रोफेशनल लुक दे देते हैं। इतना ही नहीं, ये टूल्स Resume बनाने से लेकर कंटेंट लिखने और वीडियो तैयार करने तक में मदद करते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 5 काम के Free AI Tools के बारे में बता रहे हैं, जो आम यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहे हैं।
ChatGPT आज के समय में सबसे पॉपुलर Free AI Tools में से एक है। इसकी मदद से रिज्यूम बनाना, ईमेल और आर्टिकल लिखना, काम के टास्क प्लान करना और सोशल मीडिया कंटेंट तैयार करना बेहद आसान हो जाता है। यह इनवाइट कार्ड का टेक्स्ट, स्क्रिप्ट और नए-नए आइडिया भी जनरेट कर सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह इंसानी भाषा में साफ और समझने योग्य जवाब देता है।
Canva AI आम यूजर्स के लिए एक ऑल-इन-वन डिजाइन प्लेटफॉर्म है। इससे रिज्यूम, इनवाइट कार्ड, पोस्टर, प्रेजेंटेशन और सोशल मीडिया पोस्ट मिनटों में तैयार किए जा सकते हैं। इसमें AI फोटो जनरेशन, बैकग्राउंड रिमूवर और हजारों रेडीमेड टेम्पलेट्स उपलब्ध हैं। डिजाइनिंग की कोई जानकारी न होने पर भी Canva से प्रोफेशनल आउटपुट मिल जाता है।
Google Gemini कंटेंट लिखने, आईडिया जनरेट करने और रोजमर्रा के काम प्लान करने में मदद करता है। यह ईमेल ड्राफ्ट करने, नोट्स बनाने और सवालों के जवाब देने में काफी उपयोगी है। Google Docs और Gmail जैसे टूल्स के साथ इसका इंटीग्रेशन इसे और भी पावरफुल बना देता है। आम यूजर्स के लिए यह एक स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करता है।
Pictory AI और Runway ML जैसे टूल्स टेक्स्ट से वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं। ब्लॉग, आर्टिकल या स्क्रिप्ट डालते ही ये AI Tools अपने आप वीडियो जनरेट कर देते हैं। सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स और छोटे बिजनेस के लिए यह बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं। बिना कैमरा और एडिटिंग स्किल के वीडियो बनाना अब संभव हो गया है।
ये भी पढ़े: SIM Card Lock कैसे करें: एक छोटी सी सेटिंग, साइबर ठगों से बड़ी सुरक्षा
AI Voice Generation के लिए ElevenLabs और PlayHT काफी पॉपुलर टूल्स हैं। इनकी मदद से टेक्स्ट को नेचुरल साउंडिंग वॉयस में बदला जा सकता है। यह फीचर वीडियो, रील्स, प्रेजेंटेशन और ऑडियो कंटेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फ्री वर्जन में लिमिट जरूर होती है, लेकिन ट्रायल के तौर पर यह आम यूजर्स के लिए काफी काम का है।