YouTube का ये फीचर है काम का। (सौ. unsplash)
नवभारत टेक डेस्क: YouTube ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नया और दमदार फीचर पेश किया है। कंपनी ने एक AI-संचालित टूल लॉन्च किया है, जो वीडियो के लिए फ्री में बैकग्राउंड म्यूज़िक जनरेट करता है। इस नए फीचर की मदद से क्रिएटर्स को कॉपीराइट क्लेम से बचने में आसानी होगी।
Creator Insider चैनल पर इस फीचर का डेमो दिया गया है। इसमें क्रिएटर्स किसी भी तरह का प्रॉम्प्ट डाल सकते हैं, जैसे — “वर्कआउट मोंटाज के लिए प्रेरणादायक और ऊर्जावान संगीत” — और उसके आधार पर टूल कई म्यूज़िक ट्रैक्स तैयार करता है। क्रिएटर्स इन ट्रैक्स को रिव्यू कर सकते हैं और मनचाही धुन को डाउनलोड भी कर सकते हैं। यह नया Music Assistant टूल फिलहाल YouTube Creator Music के बीटा वर्जन का हिस्सा है।
The Verge के मुताबिक, यह फीचर धीरे-धीरे उन यूज़र्स के लिए रोलआउट हो रहा है, जिनके पास Creator Music का एक्सेस है। इसका उद्देश्य है क्रिएटर्स को उनके वीडियो के टोन और स्टाइल के अनुसार म्यूज़िक तैयार करने की सुविधा देना।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
YouTube सिर्फ इसी टूल तक सीमित नहीं है। कंपनी पहले भी AI म्यूज़िक जनरेशन के क्षेत्र में कई प्रयोग कर चुकी है। उदाहरण के तौर पर:
इसके अलावा, Stability AI और Meta जैसी कंपनियां भी इस तरह के AI टूल्स पर काम कर रही हैं, जो प्रॉम्प्ट के आधार पर बैकग्राउंड ऑडियो और साउंड सिंथेसाइज़ कर सकते हैं।