Mac को सर्तक रहने की जरूरत। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: अगर आप Mac यूजर हैं, तो आपको अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। पहले विंडोज यूजर्स को निशाना बना रहे फिशिंग कैंपेन ने अब Apple डिवाइस की ओर रुख कर लिया है। LayerX Labs ने इस खतरनाक साइबर हमले का पता लगाया है, जो पिछले कई महीनों से विंडोज यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहा था।
इस फिशिंग कैंपेन के जरिए हैकर्स यूजर्स की निजी जानकारी चुराने की फिराक में हैं। वे स्कैम नोटिफिकेशन को माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी अलर्ट की तरह दिखाकर यूजर्स को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे आसानी से इन फर्जी अलर्ट्स पर भरोसा कर लें।
इस कैंपेन के पीछे मौजूद हैकर्स उन यूजर्स को निशाना बना रहे हैं, जो किसी वेबसाइट का गलत URL डालकर सर्च करते हैं।
जैसे ही कोई यूजर गलत वेब एड्रेस टाइप करता है, वह अलग-अलग संदिग्ध साइट्स से होकर फिशिंग पेज तक पहुंच जाता है।
LayerX Labs के अनुसार, Mac यूजर्स को निशाना बनाने वाला यह अब तक के सबसे बड़े फिशिंग कैंपेन में से एक है।
रिसर्चर्स का मानना है कि Apple यूजर्स के खिलाफ यह फिशिंग हमले की शुरुआत भर है और आने वाले समय में ऐसे कई और मामले सामने आ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आज के दौर में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है।