Lava ने अपना नया फोन लॉन्च किया है जिसमें आपको एक नहीं दो स्क्रीन मिलेगी। (सौ. Lava)
नवभारत डिजिटल डेस्क. Lava ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसके दो फीचर्स लगातार फेमस हो रहे हैं। इनमें से एक फीचर आईफोन की तरह एक एक्शन बटन है और दूसरा फीचर कैमरा के ऊपर एक छोटी सी स्क्रीन है, जो इस डबल स्क्रीन जैसी फैसिलिटी देती है। इसके साथ ही बता दें कि इस फोन की सेल आज से ही अमेज़न और Lava की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। Lava Agni 3 में कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो सभी को इसे लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
Lava के फीचर्स को देखा जाए तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी है। इसके साथ ही अगर आप पहले ही दिन इसे खरीदते हैं तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। आप 128GB और 256GB चुन सकते हैं और यह स्मार्टफोन आपके बिना चार्ज के भी कई सारी सुविधाएं देगा।
ये भी पढ़े: इस तरह से Google ड्राइव पर अपलोड कर सकते है फोटो, इस आसान तरीके से होगा काम
Lava Agni 3 स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो यह 20,999 का है। इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है, जो 128GB और 256GB हैं। अगर आप बिना चार्जर वाले फोन खरीदते हैं, तो आपको 1000 का डिस्काउंट मिलेगा और अगर आप पहले ही दिन इस फोन को खरीदेंगे तो आपको 2000 का भी डिस्काउंट मिलेगा।
इस फोन की 8GB+128GB बिना चार्जर की फोन को 19,999 में लिया जा सकता है। वहीं 8GB+128GB चार्जर के साथ आप 20,999 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 8GB+256GB के फोन को आप 22,999 में ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको अमेज़न से खरीदने पर ICICI क्रेडिट कार्ड के साथ 1,150 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।
Lava Agni 3 दो खास फीचर्स के साथ आता है, जो बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हो रहे हैं। सबसे पहला फीचर, जैसे हमने आपको बताया, वह आईफोन की तरह एक्शन बटन है। वहीं इस बटन को आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। आप इस बटन को एक बार, दो बार या लंबे समय तक दबा सकते हैं। हर बार दबाने पर आप अलग-अलग काम कर सकते हैं। स्मार्टफोन में कैमरा ऊपर की तरफ दिया गया है, जो छोटी स्क्रीन के साथ आता है।
इस फोन में छोटी स्क्रीन का नाम इंस्टास्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन पर आपको नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। आप स्क्रीन पर एनीमेशन भी देख सकते हैं। साथ ही स्क्रीन पर आप स्टॉपवॉच और टाइम का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल्फी लेने के लिए भी स्क्रीन काफी उपयोगी है और यह सभी फीचर्स इसलिए हैं ताकि आप बड़ी स्क्रीन का कम से कम इस्तेमाल कर सकें।
ये भी पढ़े: Mukesh Ambani ने दिया Jio यूजर्स को Diwali Gift, इस तरह मिलेगा 3 महीने Free Internet
Lava Agni 3 का नया डिजाइन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अच्छे फीचर्स के साथ इसका नया डिजाइन पीछे की तरफ ग्लास फिनिश देता है, जो चमकदार है। स्टाइलिश, फैशनेबल और टिकाऊ फोन के लिए अभी से डिमांड बढ़ गई है। इसके साथ ही बता दें कि आप इस फोन को दो कलर ऑप्शंस में ले सकते हैं, जो प्रिस्टीन व्हाइट और हीदर ब्लू हैं।
मोबाइल फोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको दो AMOLED स्क्रीन्स मिलेंगी, एक 6.78 इंच की फ्रंट स्क्रीन और दूसरी 1.74 इंच की बैक स्क्रीन है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 8GB रैम है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 66W के स्पीड चार्ज के साथ आती है। Lava Agni 3 में 4 कैमरे भी मौजूद हैं। पहला 50MP का है, वहीं दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, तीसरा 8MP का टेलिफोटो कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है।