Jiostar की हो रही शानदार शुरूआत। (सौ. Design)
नवभारत टेक डेस्क: रिलायंस के मीडिया कारोबार और ग्लोबल मीडिया दिग्गज वॉल्ट डिज़्नी के भारतीय कारोबार के विलय के बाद बनी नई कंपनी जियोस्टार ने अपनी पहली बड़ी रिपोर्ट पेश कर दी है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, जियोस्टार ने 774 करोड़ रुपये की प्री-टैक्स कमाई के साथ 10,006 करोड़ रुपये का शानदार राजस्व दर्ज किया है। वहीं, जियोहॉटस्टार ने लॉन्च के महज पांच सप्ताह के भीतर ही भुगतान करने वाले 10 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया।
14 फरवरी 2025 को जियोसिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के विलय के बाद अस्तित्व में आया जियोहॉटस्टार, मार्च 2025 तक 50.3 करोड़ मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं (MAU) तक पहुंच चुका है। इसकी सफलता का बड़ा श्रेय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल जैसे प्रमुख खेल आयोजनों और 3.20 लाख घंटे से अधिक के विशाल डिजिटल कंटेंट लाइब्रेरी को दिया जा रहा है।
जियोस्टार के लीनियर टीवी नेटवर्क ने भारतीय टीवी एंटरटेनमेंट बाजार में 34% हिस्सेदारी पर कब्जा जमाते हुए 76 करोड़ से अधिक मासिक दर्शकों तक अपनी पकड़ बना ली है। विलय के बाद जियोस्टार के पास अब आईपीएल सहित कई प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स के विशेष टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार भी मौजूद हैं, जिससे इसकी बाजार स्थिति और मजबूत हुई है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 19,407 करोड़ रुपये का शानदार मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 2% अधिक है। इस मजबूत प्रदर्शन ने शेयर बाजार के सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रिलायंस के टेलीकॉम और डिजिटल बिजनेस जियो प्लेटफॉर्म्स ने भी चौथी तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है। कंपनी का शुद्ध लाभ 26% बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,587 करोड़ रुपये था। मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी और घरों में डिजिटल सेवाओं की मांग में इजाफा इस सफलता के प्रमुख कारण रहे।