चार पैरों वाले रोबोट का नाम है "कावासाकी कोरलियो" (Kawasaki Bex Corleo), जिसे एक रोबोटिक घोड़े की तरह भी देखा जा सकता है। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: तकनीक की दुनिया में जापान एक बार फिर से अपनी अनोखी खोज के साथ सुर्खियों में है। कावासाकी (Kawasaki) कंपनी ने एक ऐसा अत्याधुनिक रोबोट तैयार किया है, जिसे इंसान की सवारी के लिए डिजाइन किया गया है। इस चार पैरों वाले रोबोट का नाम है “कावासाकी कोरलियो” (Kawasaki Bex Corleo), जिसे एक रोबोटिक घोड़े की तरह भी देखा जा सकता है।
कोरलियो एक चार पैरों वाला रोबोट है जिसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि इंसान उस पर बैठकर यात्रा कर सके। यह उन इलाकों में पहुंच सकता है जहां पारंपरिक व्हील-बेस्ड वाहन यानी पहियों वाले वाहन नहीं जा सकते। इसका मुख्य उद्देश्य कठिन और दुर्गम इलाकों में सामान और इंसानों की आवाजाही को आसान बनाना है।
जापान में कावासाकी कंपनी द्वारा निर्मित “कावासाकी कोरलियो” एक चार पैरों वाला रोबोट है जिस पर मनुष्य सवारी कर सकते हैं ।
इसे आप रोबोट घोड़ा कह सकते है, और इससे उन जगहों पर जाया जा सकता है, जहां टायर वाले वाहन नहीं पहुंच पाते । pic.twitter.com/WOzZbG5tMx— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 5, 2025
इस रोबोट का लुक किसी जानवर, विशेषकर एक बड़े बकरी या घोड़े जैसा है, और इसके चलने की शैली भी वैसी ही महसूस होती है। इसका नाम “कोरलियो” कावासाकी के एक प्रोजेक्ट “Bex” का हिस्सा है, जो अगली पीढ़ी के मोबिलिटी सॉल्यूशंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इसका इस्तेमाल विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों में किया जा सकता है जहां ऊबड़-खाबड़ रास्ते होते हैं या फिर जहां सामान्य वाहन नहीं पहुंच सकते—जैसे पहाड़ी इलाके, जंगल, या आपदा प्रभावित क्षेत्र। यह रोबोट खोज और बचाव अभियानों, मिलिट्री, और एग्रीकल्चर फील्ड्स में भी उपयोगी साबित हो सकता है।
कावासाकी ने इस रोबोट को एक मजबूत और संतुलित ढांचा दिया है जो न सिर्फ सवारी को सुरक्षित बनाता है बल्कि बैलेंस बनाकर चलने की भी क्षमता देता है। “कोरलियो” न सिर्फ मानव सवारी के लिए उपयोगी है, बल्कि इसमें ऑटोमैटिक और रिमोट ऑपरेशन के फीचर्स भी शामिल किए जा रहे हैं।